ETV Bharat / state

शहडोल: इस यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज को किया जा रहा री-डिजाइन, शुरू होंगे ये नये कोर्स

पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी में नए सत्र से बहुत कुछ बदलाव की तैयारी है.यूनिवर्सिटी में संचालित कई कोर्सेज को कुलपति मुकेश तिवारी ने री डिजाइन करने के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं.

author img

By

Published : May 27, 2019, 9:01 PM IST

पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी, शहडोल

शहडोल। पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी में नए सत्र से बहुत कुछ बदलाव की तैयारी है. इस यूनिवर्सिटी में संचालित कई कोर्सेज को कुलपति मुकेश तिवारी ने री डिजाइन करने के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं. साथ ही इस नए सत्र से कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.

कई कोर्सेज को किया जा रहा री-डिजाइन

पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी कुछ कोर्स जो चल रहे हैं उनमें से कई कोर्सेज ऐसे हैं जो बहुत पुराने हैं और आज के समय में आउटडेटेड हो चुके हैं. उन्हें समय के साथ अपडेट करने की जरूरत है. बहुत सारे पेपर्स ऐसे हैं जिनकी उपयोगिता विद्यार्थियों के लिए नहीं है. न तो उनकी यूपीएससी में, न किसी प्रतियोगी परीक्षा में, न एमपी पीएससी, न ही नेट और स्लेट में इसकी उपयोगिता है.
विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए नया सिलेबस डिजाइन किया जा रहा है जो आने वाले समय में विद्यर्थियों के काम आ सके. साथ ही इस साल कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. बीएससी में जियोलॉजी और स्टैटिक्स और बीए में म्यूजिक से डिग्री कोर्स शुरू करने की भी तैयारी है.

शहडोल। पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी में नए सत्र से बहुत कुछ बदलाव की तैयारी है. इस यूनिवर्सिटी में संचालित कई कोर्सेज को कुलपति मुकेश तिवारी ने री डिजाइन करने के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं. साथ ही इस नए सत्र से कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.

कई कोर्सेज को किया जा रहा री-डिजाइन

पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी कुछ कोर्स जो चल रहे हैं उनमें से कई कोर्सेज ऐसे हैं जो बहुत पुराने हैं और आज के समय में आउटडेटेड हो चुके हैं. उन्हें समय के साथ अपडेट करने की जरूरत है. बहुत सारे पेपर्स ऐसे हैं जिनकी उपयोगिता विद्यार्थियों के लिए नहीं है. न तो उनकी यूपीएससी में, न किसी प्रतियोगी परीक्षा में, न एमपी पीएससी, न ही नेट और स्लेट में इसकी उपयोगिता है.
विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए नया सिलेबस डिजाइन किया जा रहा है जो आने वाले समय में विद्यर्थियों के काम आ सके. साथ ही इस साल कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. बीएससी में जियोलॉजी और स्टैटिक्स और बीए में म्यूजिक से डिग्री कोर्स शुरू करने की भी तैयारी है.

Intro:Note_ एक बाईट है जो यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी की है।

मध्यप्रदेश के इस यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज को किया जा रहा री-डिजाइन, शुरू होंगे ये नये कोर्स

शहडोल- शहडोल के पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी में नए सत्र से बहुत कुछ बदलाव की तैयारी है। बदलते वक़्त के साथ ही इस यूनिवर्सिटी में संचालित कई कोर्सेज को री डिजाइन करने के निर्देश विभागाध्यक्षों को कुलपति मुकेश तिवारी ने दिये हैं । साथ ही इस नए सत्र से कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।


Body:कई कोर्स को री डिजाइन किये जायेंगे

पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी कुछ कोर्स जो चल रहे हैं, पढाये जा रहे हैं उनमें से कई कोर्सेज ऐसे हैं जो बहुत पुराने हैं और आज के जमाने में आउटडेटेड हो चुके हैं। उन्हें समय के साथ अपडेट करने की जरूरत है। बहुत सारे पेपर्स ऐसे हैं जिनकी उपयोगिता विद्यार्थियों के लिए नहीं है, न तो उनकी उपयोगिता यूपीएससी में है न किसी प्रतियोगी परीक्षा में है, न एमपी पीएससी, न नेट न स्लेट में, इसीलिए जो नया सिलेबस डिज़ाइन करने जा रहे हैं आने वाले समय में विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए, जो इस जमाने के हिसाब से विद्यर्थियों के काम आ सकें ऐसे कोर्स प्रश्न पत्र लांच करेंगे।




Conclusion:ये नए कोर्स होंगे शुरू

पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी ने बताया कि अब इस साल कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं जिसमें जियोलॉजी में बीएससी और एक स्टैटिक्स, और एक बीए में म्यूजिक से डिग्री कोर्स शुरू करने की भी तैयारी है।

बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक

पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी में जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक भी हो सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.