शहडोल। शहडोल जिले में बारिश का दौर जारी है. जहां सोमवार को करीब 10 बजे से फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आवागमन बाधित कर दिया है. जिससे ऑफिस जाने वाले या फिर किसी काम से बाहर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी बारिश की रिमझिम फुहार चल रही है तो वहीं कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश का दौर जारी है.
पिछले कुछ दिन से जिले में कहीं बारिश हो रही थी तो कहीं बारिश नहीं हो रही थी. जिससे किसान थोड़ी चिंतित थे, लेकिन पिछले तीन दिन से जिले में मौसम ने करवट बदली है. जिले में कहीं तेज बारिश का दौर जारी है तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है, जिसने किसानों के चेहरे पर चमक ला दी है. क्योंकि इस बारिश ने किसानों के खेतों की पानी की जरूरत को पूरा कर दिया है.
जिले में अब तक कितनी बारिश
शहडोल जिले के अधीक्षक भू अभिलेख के मुताबिक जिले में 4 जुलाई तक टोटल 210.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. जिसमें तहसील सोहगपुर में 167.0 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 257.0 मिलीमीटर, तहसील जैतपुर में 394.0 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 189.0 मिलीमीटर, चनौडी में 209 मिली मीटर, तहसील जयसिंह मगर में 99.0 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. अब 5 जुलाई और 6 जुलाई को भी जिले में बारिश हुई है. 6 जुलाई को तो करीब 10 बजे से ही बारिश का दौर जारी है.