मुरैना। कुत्ते से कटवाकर नौकर की हत्या करने के मामले में आरोपी मालिक के खिलाफ तीन साल बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आरके मरमठ ने नॉनवेज नहीं खाने और शराब पीने से मना करने पर अपने नौकर हरिजीत कुशवाह को पालतू कुत्ते से पहले कटवाया और फिर उसका इलाज भी नहीं होने दिया. जिसके चलते हरिजीत की मौत हो गई.
एसडीओ ने हरिजीत के घर वालों को बताए बगैर देर रात उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. मृतक की पत्नी रामकली ने जब मामले का विरोध किया तो उसे भी धमकी देकर चुप करा दिया गया. मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस और अधिकारियों ने भी मामले को दबाने का प्रयास किया है. हालांकि मृतक की पत्नी ने की गुहार पर अब कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन साल बाद एसडीओ आरके मरमठ और उसके ड्राइवर प्रीतम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.