ETV Bharat / state

Prem Rashifal 23 March: इन राशियों की लव लाइफ रहेगी खास, इस राशि के जातकों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर - kumbh Prem rashifal

Prem Rashifal 23 March: ज्योतिष आचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय से जानिए आज का लव राशिफल. कैसा रहेगा आज प्यार वाला दिन, किसी के विवाह के योग बन रहे, तो किसी के नए प्रेम संबंध के, कैसा गुजरेगा जीवनसाथी के साथ आपका दिन, जानिये प्रेम राशिफल में...

Prem Rashifal
प्रेम राशिफल
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 6:32 AM IST

Prem Rashifal 23 March 2023: आज गुरुवार को किसी के विवाह के बन रहे हैं योग, तो किसी के नए प्रेम संबंध. जानिए किस राशि के जातकों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर, पढे़ं पूरा लव राशिफल.

मेष राशि- मेष राशि वालों के आज नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ समय गुजारेंगे, लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है. आज आप अपने जीवनसाथी से काफी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं.

वृषभ राशि- वृष राशि वाले आज आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊंचाइयों को भी छूएगा. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी. आज आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है.

मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं. जो अभी सिंगल हैं, विवाह के लायक हैं उनके विवाह के योग भी बन सकते हैं.

कर्क राशि- कर्क राशि वाले जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है, लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, जीवन साथी के साथ खुशनुमा माहौल बीतेगा, आज आपको इसका अहसास होगा कि जीवन साथी आपके जीवन में क्या मायने रखती है.

सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से बेहतरीन दिन है. प्यार का मज़ा चखते रहें. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है. आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं.

कन्या राशि- कन्या राशि वाले आज किसी से आपकी अचानक मुलाकात हो सकती है, ये मुलाक़ात आज आपका दिन बना देगी. जीवनसाथी के साथ हंसते खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं.

तुला राशि- तुला राशि वाले शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है. घर में परेशानियां पैदा हो सकती हैं, लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. 23 MARCH 2023 AAJ KA RASHIFAL: मेष राशि वाले घर से बाहर निकलते समय करें ये काम, होगा धन लाभ, जानिये बाकी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन
  2. Chaitra Navratri 2023: जानिए नौ देवियों को किस दिन लगाना चाहिए कौनसा भोग, मां का मिलेगा आशीर्वाद
  3. March 2023 Festival: रामनवमी, रमजान, जानें महीने के सभी व्रत-त्योहार

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे कतई प्रभावित नहीं होगा/ होगी. आज आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं.

धनु राशि- धनु राशि वाले कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है. आज आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ.

मकर राशि- मकर राशि वाले जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है.

कुम्भ राशि- कुम्भ राशि वाले सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें. आज आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज ये एहसास होगा.

मीन राशि- मीन राशि वाले आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे. ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा. अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा नहीं ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

Prem Rashifal 23 March 2023: आज गुरुवार को किसी के विवाह के बन रहे हैं योग, तो किसी के नए प्रेम संबंध. जानिए किस राशि के जातकों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर, पढे़ं पूरा लव राशिफल.

मेष राशि- मेष राशि वालों के आज नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ समय गुजारेंगे, लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है. आज आप अपने जीवनसाथी से काफी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं.

वृषभ राशि- वृष राशि वाले आज आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊंचाइयों को भी छूएगा. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी. आज आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है.

मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं. जो अभी सिंगल हैं, विवाह के लायक हैं उनके विवाह के योग भी बन सकते हैं.

कर्क राशि- कर्क राशि वाले जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है, लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, जीवन साथी के साथ खुशनुमा माहौल बीतेगा, आज आपको इसका अहसास होगा कि जीवन साथी आपके जीवन में क्या मायने रखती है.

सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से बेहतरीन दिन है. प्यार का मज़ा चखते रहें. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है. आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं.

कन्या राशि- कन्या राशि वाले आज किसी से आपकी अचानक मुलाकात हो सकती है, ये मुलाक़ात आज आपका दिन बना देगी. जीवनसाथी के साथ हंसते खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं.

तुला राशि- तुला राशि वाले शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है. घर में परेशानियां पैदा हो सकती हैं, लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. 23 MARCH 2023 AAJ KA RASHIFAL: मेष राशि वाले घर से बाहर निकलते समय करें ये काम, होगा धन लाभ, जानिये बाकी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन
  2. Chaitra Navratri 2023: जानिए नौ देवियों को किस दिन लगाना चाहिए कौनसा भोग, मां का मिलेगा आशीर्वाद
  3. March 2023 Festival: रामनवमी, रमजान, जानें महीने के सभी व्रत-त्योहार

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे कतई प्रभावित नहीं होगा/ होगी. आज आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं.

धनु राशि- धनु राशि वाले कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है. आज आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ.

मकर राशि- मकर राशि वाले जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है.

कुम्भ राशि- कुम्भ राशि वाले सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें. आज आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज ये एहसास होगा.

मीन राशि- मीन राशि वाले आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे. ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा. अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा नहीं ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.