शहडोल। जिले में लॉकडाउन का बड़ा सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी काफी सख्त हैं. किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जा रही है. इसका एक नजारा तब देखने को मिला, जब रात में ही जिले के गांव एताझर में पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई और बाहर से आए एक युवक को जांच के लिए हॉस्पिटल लेकर चली गई.
जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर एक युवक अपने भाई के साथ इंदौर से गांव आया था और जांच नहीं करवाई थी. जब इसकी जानकारी गांव वालों को लगी कि उनके गांव में कोई युवक बाहर से आया है और उसकी जांच नहीं हुई है तो तुरंत ही सरपंच को इसकी जानकारी दी गई और गांव वाले सक्रिय हुए. इसके बाद उस युवक को बुलाया गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार और डीएसपी वीडी पाण्डेय मौके पर पहुंच गए और उस युवक से जानकारी ली. युवक ने बताया कि वो फरवरी में इंदौर गया था और करीब 18 फरवरी तक जबलपुर आ गया था. उसके बाद से वो जबलपुर में था और कल वहां से गांव आ गया. प्रशासन की टीम बिना कोई लापरवाही बरते दोनों युवाओं को जांच के लिए रात में ही अस्पताल ले गई.
एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लड़का इंदौर से आया हुआ है. हमने जांच की तो पता चला कि उसकी मेडिकल जांच नहीं हुई है. इसलिए हमलोग उसका सत्यापन करने गए थे. उसके साथ उसका भाई भी है. दोनों को हम हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन कराएंगे.