ETV Bharat / state

सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा प्याज, 100 के पार पहुंचे दाम - महंगा बिक रहा प्याज

शहडोल में प्याज के बढ़े दामों के कारण प्याज सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा है. यहां प्याज के दाम 100 रूपए प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं.

शहडोल में प्याज
शहडोल में प्याज
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:04 PM IST

शहडोल। प्याज खाने का जायका बढ़ाने का काम करती है, सेहत के लिए भी कई मायनों में प्याज बहुत फायदेमंद है. कई लोग तो बिना प्याज के खाना ही पसंद नहीं करते, लेकिन अगर ऐसे में प्याज के दाम आसमान छूने लगे तो खाने का जायका कैसे बढ़े. प्याज के इन्हीं आसमान छूते दामों के कारण शहडोलवासी खासे परेशान हैं. यहां प्याज सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा है, इसके दाम 100 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये तक पहुंच चुके हैं.

शहडोल में 100 रूपए किलो बिक रहा प्याज

100 रुपये पार प्याज के दाम

प्याज के थोक और रिटेल विक्रेता अमित गुप्ता बताते हैं कि, प्याज के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं और अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. होल सेल में प्याज 90 से लेकर 95 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. वहीं पुराना प्याज तो अब खत्म होने को है, नया प्याज बाजार में आ चुका है फिर भी प्याज के दाम बढ़े हुए हैं.

नासिक, जबलपुर से आ रहा प्याज

प्याज व्यापारी बताते हैं कि, शहडोल में इन दिनों नया प्याज जबलपुर और नासिक बाज़ार से आ रहा है और जो हालात दिख रहे हैं उससे अभी तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि दामों में अभी कोई राहत मिलने वाली है.

फलों से आगे निकला प्याज

फल व्यापारी बताते हैं कि अभी तो फल के दाम कुछ घट भी गए हैं, शहडोल में सेब और अनार के दाम कुछ दिन पहले ही 100 रुपये से घटकर 70 से 80 रुपये प्रति किलो हुए हैं. ऐसे में प्याज फलों से भी महंगा बिक रहा है.

शहडोल। प्याज खाने का जायका बढ़ाने का काम करती है, सेहत के लिए भी कई मायनों में प्याज बहुत फायदेमंद है. कई लोग तो बिना प्याज के खाना ही पसंद नहीं करते, लेकिन अगर ऐसे में प्याज के दाम आसमान छूने लगे तो खाने का जायका कैसे बढ़े. प्याज के इन्हीं आसमान छूते दामों के कारण शहडोलवासी खासे परेशान हैं. यहां प्याज सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा है, इसके दाम 100 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये तक पहुंच चुके हैं.

शहडोल में 100 रूपए किलो बिक रहा प्याज

100 रुपये पार प्याज के दाम

प्याज के थोक और रिटेल विक्रेता अमित गुप्ता बताते हैं कि, प्याज के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं और अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. होल सेल में प्याज 90 से लेकर 95 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. वहीं पुराना प्याज तो अब खत्म होने को है, नया प्याज बाजार में आ चुका है फिर भी प्याज के दाम बढ़े हुए हैं.

नासिक, जबलपुर से आ रहा प्याज

प्याज व्यापारी बताते हैं कि, शहडोल में इन दिनों नया प्याज जबलपुर और नासिक बाज़ार से आ रहा है और जो हालात दिख रहे हैं उससे अभी तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि दामों में अभी कोई राहत मिलने वाली है.

फलों से आगे निकला प्याज

फल व्यापारी बताते हैं कि अभी तो फल के दाम कुछ घट भी गए हैं, शहडोल में सेब और अनार के दाम कुछ दिन पहले ही 100 रुपये से घटकर 70 से 80 रुपये प्रति किलो हुए हैं. ऐसे में प्याज फलों से भी महंगा बिक रहा है.

Intro:नोट- mp_sha_01_pyaj_byte_7203529 इस स्लग में दो वर्जन है पहला वर्जन प्याज व्यापारी अमित गुप्ता का है, दूसरा वर्जन फल व्यापारी का है।

mp_sha_01_pyaj_akhilesh_shukla_ptc_7203529 इस स्लग में पीटूसी है।


OMG ! यहां सेव और अनार से भी महंगा बिक रहा प्याज, नया प्याज आने से भी नहीं घट रहे दाम

शहडोल- प्याज थोड़ी ही सही लेकिन खाने का टेस्ट बढाने का काम करती है, सेहत के लिए भी कई मायनों में प्याज बहुत फायदेमंद है। कई लोग तो बिना प्याज के खाना ही पसंद नहीं करते, अगर खाने में प्याज का तड़का नहीं लगा तो टेस्ट ही खत्म हो जाती है। इसीलिए तो प्याज का महत्व बहुत होता है, और जब प्याज के दाम बढ़ जाते हैं तो लोगों के बीच हो हल्ला भी मचने लगता है, इतना ही नहीं प्याज को लेकर राजनीति भी गरमाने लगती है, प्याज में पोलिटिक्स न हो ऐसा हो नहीं सकता, शहडोल में इन दिनों प्याज के दाम 100 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये तक है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आलम ये है कि सेव और अनार से भी महंगा तो बाजार में प्याज बिक रहा है।


Body:आलू और प्याज दो ऐसी चीज हैं जो सब्जियों में राजा माने जाते हैं सदाबहार हैं, हर सीजन में दोनों का इस्तेमाल भरपूर होता है और अधिकतर व्यजनों का टेस्ट बढाने में आलू प्याज अहम रोल अदा करती हैं।

लेकिन इन दिनों जब आप मंडियों में जाएंगे तो आलू का ढेर तो दुकानदारों के पास बहुत बड़ा पाएंगे लेकिन प्याज का ढेर महज कुछ किलो ही पाएंगे। प्याज की दुकानों में सन्नाटा पसरा रहता है, क्योंकि प्याज के दाम इन दिनों आसमान को छू रहे हैं जिसे लेकर आम लोग परेशान हैं, जो लोग किलो भर प्याज दुकानों से लेकर जाते थे आज महज एक पाव में आ चुके हैं।

100 रुपये पार प्याज के दाम

प्याज के दाम शहडोल में भी 100 रुपये पार कर चुका है, आलू प्याज के थोक और रिटेल विक्रेता अमित गुप्ता बताते है की प्याज के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं और अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है। शहडोल में आज प्याज के दाम रिटेल में 100 रुपये से लेकर 120 रुपये किलो तक बिक रहा है, इतना ही नहीं सब्जी व्यापारी आगे कहते हैं कि अब तो 90 से लेकर 95 रुपये तक प्याज का होल सेल , थोक रेट है।

नया प्याज भी नहीं घटा पाया दाम

प्याज व्यापारी अमित गुप्ता कहते हैं कि पुराना प्याज तो अब खत्म होने को है, नया प्याज बाजार में आ चुका है फिर भी प्याज के दाम बढ़े हुए हैं, घट नहीं रहे और इसके पीछे की वजह है बाज़ार में प्याज की जितनी खपत है उससे महज 25 प्रतिशत प्याज ही आ पा रहा है जिससे प्याज की पूर्ति नहीं हो रही है और प्याज का दाम बढ़े हुए हैं।

नासिक, जबलपुर से आ रहा प्याज

प्याज व्यापारी बताते हैं कि शहडोल में इन दिनों नया प्याज जबलपुर और नासिक बाज़ार से आ रहा है और जो हालात दिख रहे हैं उससे अभी तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि प्याज से कोई राहत मिलने वाली है।

फलों से आगे निकला प्याज

अक्सर देखने को मिलता है की फलों के दाम बढ़े रहते हैं लेकिन इस बार प्याज के दाम तो फलों से भी ज्यादा है, फल व्यापारी बताते हैं कि अभी तो फल के दाम कुछ घट भी गए हैं, शहडोल बाज़ार में आज सेव के दाम 70 से 80 रुपये किलो के बीच रहा, कुछ दिन पहले ही 100 रुपये से घटकर 70 से 80 रुपये प्रति किलो सेव के दाम हुए हैं, इसके अलावा अनार के दाम 100 रुपये से घटकर 80 रुपये किलो के लगभग है, आज शहडोल मारकेट में अनार के दाम 80 रुपये किलो रहा। संतरा का रेट 80 रुपये से घटकर 60 रुपये किलो हो चुका है आज शहडोल मारकेट में सन्तरा 60 रुपये किलो के लगभग रहा। इसके अलावा केला 40 रुपये दर्जन बिका।


Conclusion:प्याज के दाम निकाल रहे आंसू

प्याज के दाम इन दिनों ऐसे बढ़े हुए हैं की प्याज को काटते समय जो लोगों के आंखों से आंसू निकलते थे, आज दाम को सुनकर ही निकल रहे हैं आलम ये है कि फलों से ज्यादा महंगा प्याज हो चुका है प्याज के दाम भी अपना शतक पूरा कर चुका है। अब देखना ये है कि प्याज की इस किल्लत से सरकार कैसे निजात दिलाती है क्योंकि ये हर किसी को पता है कि प्याज की पॉलिटिक्स कितनी खतरनाक होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.