शहडोल। जिले में कोरोना मरीजों को लेकर अच्छी और बुरी खबर दोनों है, जहां एक ओर शहडोल जिले में कोरोना मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं और अपने-अपने घर जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सोमवार को देर शाम एक मरीज फिर से जिले में कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या दो हो गई है.
दो कोरोना मरीज हुए ठीक
जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर से दो मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर चले गए, जिसमें से एक जयसिंह नगर की महिला है जो पूरी तरह से ठीक हो गई है, तो वहीं एक अमलई की रहने वाली एक युवती है, वो भी पूरी तरह से ठीक हो गई है. कोरोना से ठीक हुए इन दोनों ही मरीजों को एंबुलेंस के जरिए उनके घर तक छोड़ा गया.
देर रात एक युवक फिर मिला कोरोना संक्रमित
एक ओर जहां जिले में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं और जिला कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है तो वहीं इसी बीच एक बार फिर से एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, ये मरीज बुढ़ार का रहने वाला है, बताया जा रहा है ये 23 साल का युवक दो दिन पहले ही दिल्ली से आया था और इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य अमले को दी थी जिसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने इस युवक की सैंपलिंग की थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. इसके बाद तुरंत ही जिस कॉलोनी में युवक रहता था उसे सील किया गया है और कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तो वहीं युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है.
एक्टिव केस
दिल्ली से आये इस युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों के एक्टिव केस की संख्या दो हो गई है. बात जिले में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या की करें तो इस युवक के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हो गई है जिसमें से 16 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.