शहडोल। जिले में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से हाहाकार मचा हुआ है. अब तक तो प्रीमियम पेट्रोल के दाम ₹100 पहुंचे थे, लेकिन शहडोल में अब नॉर्मल पेट्रोल की कीमत भी ₹100 के पार पहुंच चुकी है. जिससे आम जनता परेशान है.
नार्मल पेट्रोल ने भी लगाया शतक
शहडोल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत तो कुछ दिन पहले ही 100 के पार जा चुकी थी और आज शहडोल जिले में नार्मल पेट्रोल भी ₹100.25 रुपए, प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जिससे आम जनता परेशान है, क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ दिन से हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है. उस बेतहाशा वृद्धि से आम जनता त्रस्त है और उसका भी यही कहना है कि आखिर यह कब रुकेगी, इनके दाम पर अंकुश कब लगाया जाएगा, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से वह महंगाई की मार भी झेल रहे हैं.
डीजल के दाम 90 पार
शहडोल जिले में आज डीजल के ₹90.73 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, मतलब डीजल के दाम में भी बेतहाशा वृद्धि हर दिन हो रही है जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ रही है.
छिंदवाड़ा में 'प्रीमियम पेट्रोल' शतक के पार
जनता बोले कब मिलेगी राहत
पेट्रोल और डीजल के हर दिन बढ़ते दाम को लेकर जनता का कहना है कि आखिर इससे राहत कब मिलेगी? आखिर इन के बढ़ते दामों पर सरकार अंकुश कब लगाएगी, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि इससे आम जनता को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है. आम जनता का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह से आर्थिक झटका लगा है उससे लोग अभी भी उबर नहीं पाए हैं और अब जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं और जनता को जो महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है उससे अब वो और त्रस्त हो रही है. सरकार को इस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाना चाहिए.