ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले तोमर, कर्जमाफी का पैसा कांग्रेस की जेब में जा रहा है

बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है इसलिए जनता उन पर ही भरोसा करेगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 5:07 PM IST

शहडोल। शहडोल में बीजेपी प्रत्याशी हिंमाद्री सिंह के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस ने पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वही भोपाल में हुई आयकर की छापेमार कार्रवाई पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

भोपाल सीट पर अबतक बीजेपी प्रत्याशी घोषित न होने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी जल्द ही भोपाल सीट पर प्रत्याशी घोषित करेगी. दिग्विजय सिंह से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. वही बीजेपी के घोषणा पत्र को एक अच्छा घोषणा पत्र बताते हुए तोमर ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में आने वाला भारत कैसा होगा इसे प्रदर्शित करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र आने वाले कल में हिंदुस्तान को विकसित हिंदुस्तान के तौर पर उभारेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर के सीट बदलने पर कांग्रेस नेता लगातार तंज कस रहे हैं, जिस पर पलटवार करते हुए तोमर ने कहा कि वो लोग तंज कस रहे हैं जो खुद अपनी सीट जीत न सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक वोट मिले थे. उसके बाद भी राज्य में सरकार नहीं बनी जिसका मलाल प्रदेश की जनता को भी है. प्रधानमंत्री पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में अच्छा काम किया है, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को भी मिला है. उनकी लोकप्रियता देश में बढ़ रही है. देश ये मान रहा है कि मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है. यही वजह है कि हम प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा से सीटें जीतेंगे.

भोपाल में आयकर की छापेमार कार्रवाई पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का आयकर विभाग हमेशा काले धन पर नजर रखकर कार्रवाई करता है. इसी के तहत मध्यप्रदेश में छापे पड़े हैं जो एक रूटीन प्रक्रिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एमपी में कांग्रेस की सरकार आ गई है, जो पैसा खजाने में होना चाहिए था, जनता की कर्जमाफी के लिए होना चाहिए, वो पूरा पैसा लीकेज होकर, कांग्रेस नेताओं की जेब में जा रहा है, और इससे मध्यप्रदेश को नुकसान होने वाला हैं.

शहडोल। शहडोल में बीजेपी प्रत्याशी हिंमाद्री सिंह के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस ने पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वही भोपाल में हुई आयकर की छापेमार कार्रवाई पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

भोपाल सीट पर अबतक बीजेपी प्रत्याशी घोषित न होने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी जल्द ही भोपाल सीट पर प्रत्याशी घोषित करेगी. दिग्विजय सिंह से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. वही बीजेपी के घोषणा पत्र को एक अच्छा घोषणा पत्र बताते हुए तोमर ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में आने वाला भारत कैसा होगा इसे प्रदर्शित करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र आने वाले कल में हिंदुस्तान को विकसित हिंदुस्तान के तौर पर उभारेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर के सीट बदलने पर कांग्रेस नेता लगातार तंज कस रहे हैं, जिस पर पलटवार करते हुए तोमर ने कहा कि वो लोग तंज कस रहे हैं जो खुद अपनी सीट जीत न सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक वोट मिले थे. उसके बाद भी राज्य में सरकार नहीं बनी जिसका मलाल प्रदेश की जनता को भी है. प्रधानमंत्री पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में अच्छा काम किया है, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को भी मिला है. उनकी लोकप्रियता देश में बढ़ रही है. देश ये मान रहा है कि मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है. यही वजह है कि हम प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा से सीटें जीतेंगे.

भोपाल में आयकर की छापेमार कार्रवाई पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का आयकर विभाग हमेशा काले धन पर नजर रखकर कार्रवाई करता है. इसी के तहत मध्यप्रदेश में छापे पड़े हैं जो एक रूटीन प्रक्रिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एमपी में कांग्रेस की सरकार आ गई है, जो पैसा खजाने में होना चाहिए था, जनता की कर्जमाफी के लिए होना चाहिए, वो पूरा पैसा लीकेज होकर, कांग्रेस नेताओं की जेब में जा रहा है, और इससे मध्यप्रदेश को नुकसान होने वाला हैं.

Intro:देखिये केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, बोले वो लोग तंज़ कसते हैं जो खुद अपनी सीट पर जीत न सके

शहडोल- शहडोल लोकसभा सीट में सियासत गरमाई हुई है, सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं, नामांकन फॉर्म भरने का दौर जारी है कांग्रेस की प्रमिला सिंह अपना नामांकन फॉर्म दाखिल कर चुकी हैं, तो वहीं दूसरी ओर आज बीजेपी की हिमाद्री सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगी, और उसी कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे, जहां उन्होंने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई बातों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, भोपाल में अबतक प्रत्याशी का नाम क्यों नहीं, उनकी सीट बदलने को लेकर कांग्रेस कस रही तंज़, अभी हाल ही में कुछ जगहों पर आयकर विभाग के छापे पड़े ऐसे कई सवालों का जवाब, बड़ी ही बेबाकी से उन्होंने दिया।


Body:प्रश्न- लोकसभा चुनाव में एमपी में कितनी सीट का दावा।

उत्तर- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस सवाल पर कहा भारतीय जनता पार्टी 29 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, और सभी 29 सीट जीतेगी।

प्रश्न- भोपाल में कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, बीजेपी अबतक अपना प्रत्याशी क्यों नहीं उतार सकी।

उत्तर- दिग्विजय सिंह जी भोपाल से उम्मीदवार हैं इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, बीजेपी जल्द ही इस सीट में भी अपने उम्मीदवार के नाम का एलान करेगी, और भोपाल सीट भी हम जीतेंगे।

प्रश्न- बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर आपका क्या कहना है।

उत्तर- घोषणा पत्र बहुत अच्छा है, और इस घोषणा पत्र में आने वाला भारत कैसा होगा इसे प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है, और आमतौर पर घोषणापत्र की जो परिपाटी रही है उससे अलग है, ये घोषणा पत्र आने वाले कल में हिंदुस्तान को विकसित हिंदुस्तान के तौर पर उभारेगा।

प्रश्न- एमपी में सीट क्यों बढ़ेगी ?

उत्तर- एमपी में बीजेपी को सबसे अधिक वोट मिले उसके बाद भी राज्य में सरकार नहीं बनी, इसका मलाल आम जनता को भी है, और जो मोदी जी ने 5 साल में देश में काम किया है उसका लाभ पूरे मध्यप्रदेश और देश को मिला है, मोदी जी को लेकर देश में अच्छी धारणा है, उनकी लोकप्रियता दिनों दिनों दिन बढ़ रही है, देश ये मान रहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है मोदी का प्रखर नेतृत्व, बीजेपी कार्यकर्ताओं की ताकत, राज्य में भाजपा सरकार जाने का मलाल, 5 साल में केंद्र सरकार का परफॉरमेंस, ये सब मिलेगा तो हम एमपी में अधिक सीट जीतेंगे।

प्रश्न- आपकी सीट बदलने को लेकर कांग्रेस तंज़ कस रही है।

उत्तर- वो लोग तंज़ कसते हैं जो खुद अपनी सीट पर जीत न सके।

प्रश्न- आज के नेताओं के बड़बोले पन और गलत बयानबाज़ी पर आप का क्या कहना है।

उत्तर- जो नेता गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं आप ऐसा मानकर चलिए, की उसके पास सही शब्दकोश नहीं है, जिसके पास सही शब्द कोष नहीं है वो देश और दुनिया का क्या भला करेगा। इसीलिए कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई है और बची कुची इस चुनाव में खत्म हो जाएगी।



Conclusion:प्रश्न- एमपी में हाल ही में आयकर विभाग के छापे पड़े हैं ।

उत्तर- चुनाव विधानसभा का हो या लोकसभा का हमेशा चुनाव आयोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, चुनाव में काले धन का प्रयोग न हो इस पर नज़र रखता है, और करवाई करता है। देश में अनेक स्थानों पर इनकम टैक्स की करवाई चुनाव के समय चलते हैं, उसी के तहत मध्यप्रदेश में छापे पड़े हैं, मध्यप्रदेश में छापे पड़ना बड़ी बात नहीं है ये इनकम टैक्स की रूटीन प्रक्रिया है, लेकिन जो काला धन मिला है वो सरकार को एन्जॉय कर रहे हैं, और उनके पास जो करोड़ों रुपये मिले हैं वो इस बात का परिचायक है कि अब एमपी में कांग्रेस की सरकार आ गई है, जो पैसा खजाने में होना चाहिए जनता के कर्जमाफी के लिए होना चाहिए, वो पूरा पैसा लीकेज होकर, कांग्रेस नेताओं की जेब में जा रहा है, और इससे मध्यप्रदेश को नुकसान होने वाला है।

प्रश्न- कांग्रेस कह रही है बीजेपी की साजिश है।

उत्तर- कांग्रेस कुछ भी कहे फर्क नहीं पड़ता, कांग्रेस को ये भी बताना चाहिए, की जिन लोगों पर छापा पड़ा है, वो कमलनाथ के नाक के बाल हैं, की नहीं, और उनके घर में जो पैसा मिला है वो नंबर 2 का है कि नहीं, नंबर दो का ये पैसा ये कहाँ से आया, स्त्रोत उन्हें बताना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.