ETV Bharat / state

Unique Thief: शहडोल में हेड कांस्टेबल का बेटा चोर,सिर्फ पुलिस वालों के घर ही करता है चोरी - सिर्फ पुलिस वालों के घर ही करता है चोरी

शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी की वारदात में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. चोरी करने वाला पुलिसकर्मी का बेटा ही निकला है. खास बात यह है कि ये आरोपी केवल पुलिस वालों के घर में ही चोरी करता है. इससे पहले भी वह ऐसी वारदात कर चुका है.

Unique Thief MP Shahdol
शहडोल में हेड कांस्टेबल का बेटा चोर,सिर्फ पुलिस वालों के घर ही करता है चोरी
author img

By

Published : May 31, 2023, 12:27 PM IST

शहडोल में हेड कांस्टेबल का बेटा चोर,सिर्फ पुलिस वालों के घर ही करता है चोरी

शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एएसआई प्रमोद कुमार अहिरवार 2 दिन पहले ड्यूटी करके जब घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने का पता लगा. चोर ने पीछे की ओर से घर में घुसने का प्रयास किया. इसके लिए उसने पीछे के दरवाजे और खिड़की में तोड़फोड़ भी की. लेकिन सफल नहीं हो सका. जिसके बाद आरोपी ने छत के ऊपर से अंदर जाकर बाहर के गेट में लगे ताले को तोड़ा और घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. चोर ने इसके साथ ही घर में लगी एलईडी टीवी एवं अन्य सामानों में तोड़फोड़ की.

पहले भी की चोरी की वारदात : पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश की. पड़ताल के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पकड़ा गया चोर कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग में अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रतन सिंह का बेटा ही निकला, जिसका नाम गोलू मरकाम है. उसने इसके पहले भी अन्य कई पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी की थी. ASI प्रमोद कुमार अहिरवार के घर रंजिशन उसने चोरी कर तोड़फोड़ की थी. दरअसल कुछ दिन पहले एएसआई के परिवार ने उसके घर की देहरी तोड़ दी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने रंजिशन घर को सूना पाकर चोरी की.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी का माल बरामद : कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि एएसआई के घर पर 25 मई को चोरी हुई थी. घटना की पतासाजी करने के लिए एक टीम तैयार की गई थी. इसमें अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रतन सिंह का बेटा गोलू मरकाम को संदेह के आधार पर उठाया था. जब पूछताछ की गई तो उसने यह जुर्म करना कबूल किया. गोलू मरकाम ने बताया कि कुछ दिन पहले एक घर के सामने मेड़ को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें अहिरवार ने उनके घर के मेड़ को तोड़ दिया था. जिसके बाद उसने रंजिशवश चोरी की और घर में तोड़फोड़ की.

शहडोल में हेड कांस्टेबल का बेटा चोर,सिर्फ पुलिस वालों के घर ही करता है चोरी

शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एएसआई प्रमोद कुमार अहिरवार 2 दिन पहले ड्यूटी करके जब घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने का पता लगा. चोर ने पीछे की ओर से घर में घुसने का प्रयास किया. इसके लिए उसने पीछे के दरवाजे और खिड़की में तोड़फोड़ भी की. लेकिन सफल नहीं हो सका. जिसके बाद आरोपी ने छत के ऊपर से अंदर जाकर बाहर के गेट में लगे ताले को तोड़ा और घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. चोर ने इसके साथ ही घर में लगी एलईडी टीवी एवं अन्य सामानों में तोड़फोड़ की.

पहले भी की चोरी की वारदात : पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश की. पड़ताल के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पकड़ा गया चोर कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग में अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रतन सिंह का बेटा ही निकला, जिसका नाम गोलू मरकाम है. उसने इसके पहले भी अन्य कई पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी की थी. ASI प्रमोद कुमार अहिरवार के घर रंजिशन उसने चोरी कर तोड़फोड़ की थी. दरअसल कुछ दिन पहले एएसआई के परिवार ने उसके घर की देहरी तोड़ दी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने रंजिशन घर को सूना पाकर चोरी की.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी का माल बरामद : कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि एएसआई के घर पर 25 मई को चोरी हुई थी. घटना की पतासाजी करने के लिए एक टीम तैयार की गई थी. इसमें अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रतन सिंह का बेटा गोलू मरकाम को संदेह के आधार पर उठाया था. जब पूछताछ की गई तो उसने यह जुर्म करना कबूल किया. गोलू मरकाम ने बताया कि कुछ दिन पहले एक घर के सामने मेड़ को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें अहिरवार ने उनके घर के मेड़ को तोड़ दिया था. जिसके बाद उसने रंजिशवश चोरी की और घर में तोड़फोड़ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.