ETV Bharat / state

MP civic elections शहडोल जिले में BJP व Congress के सामने तीसरे विकल्प के रूप में AAP - आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल

निकाय चुनाव को लेकर शहडोल जिले में अब सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं. नेता अपने-अपने वार्ड में प्रचार प्रसार में जुड़ चुके हैं. जिले में शहडोल नगर पालिका, जयसिंहनगर नगर परिषद और बुढार नगर परिषद में चुनाव होने हैं, जहां हर किसी की नजर है. क्योंकि इन सीटों पर होने वाले चुनाव का असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. ऐसे में जहां कभी बीजेपी और कांग्रेस दो पार्टियों का ही बोलबाला रहा है, ऐसी जगह पर इस बार आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री की है. इसके बाद राजनीति में नया मोड़ आ गया. MP Shahdol civic elections, AAP fight strongly, Congress and BJP worried

MP civic elections
शहडोल जिले में AAP कितनी चुनौती दे रही BJP व Congress को
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 4:34 PM IST

शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली मेयर सीट के साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर पार्षद चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हराकर आम आदमी पार्टी जोश में है. आम आदमी पार्टी ने फिर से ताल ठोक दी है. प्रदेश में आप के 64 पार्षद चुनकर आए थे, जिसके बाद अब पार्टी और संगठन का विस्तार कर रही है. यही कारण है कि आदिवासी जिला शहडोल में हो रहे तीन निकायों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा है.

शहडोल जिले में AAP कितनी चुनौती दे रही BJP व Congress को

आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल : आम आदमी पार्टी शहडोल के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे बताते हैं कि शहडोल जिले में बुढार, जयसिंहनगर और शहडोल मिलाकर तीन जगहों पर हमने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. हमने शहडोल नगर पालिका में भारी प्रयास करके 21 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं और बुढ़ार नगर परिषद के 5 वार्ड में अपने प्रत्याशियों को उतारा है. जयसिंहनगर में 4 वार्डों में हमने अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा. संतोष चौबे कहते हैं कि इस बार वो नगरीय निकाय चुनाव में काफी आश्वस्त हैं कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आएंगे.

Shahdol Nikay Chunav निकाय चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, कांग्रेस में इस्तीफों का दौर

तीसरे विकल्प के रूप में आप : तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में हम सामने खड़े हैं और जनता हमें पसंद कर रही है. इस बार हमारी फाइट भाजपा से होगी. कांग्रेस हमारे बीच में कहीं नहीं है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं, प्रत्याशियों का कहना है कि भाजपा व कांग्रेस ने अब तक कुछ नहीं किया अगर किया होता तो सड़कें अच्छी होती. गड्ढे नहीं होते. कीचड़ नहीं होता. नालियां सही होती, लेकिन यहां तो कुछ भी नहीं है. MP Shahdol civic elections, AAP fight strongly, Congress and BJP worried

शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली मेयर सीट के साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर पार्षद चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हराकर आम आदमी पार्टी जोश में है. आम आदमी पार्टी ने फिर से ताल ठोक दी है. प्रदेश में आप के 64 पार्षद चुनकर आए थे, जिसके बाद अब पार्टी और संगठन का विस्तार कर रही है. यही कारण है कि आदिवासी जिला शहडोल में हो रहे तीन निकायों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा है.

शहडोल जिले में AAP कितनी चुनौती दे रही BJP व Congress को

आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल : आम आदमी पार्टी शहडोल के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे बताते हैं कि शहडोल जिले में बुढार, जयसिंहनगर और शहडोल मिलाकर तीन जगहों पर हमने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. हमने शहडोल नगर पालिका में भारी प्रयास करके 21 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं और बुढ़ार नगर परिषद के 5 वार्ड में अपने प्रत्याशियों को उतारा है. जयसिंहनगर में 4 वार्डों में हमने अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा. संतोष चौबे कहते हैं कि इस बार वो नगरीय निकाय चुनाव में काफी आश्वस्त हैं कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आएंगे.

Shahdol Nikay Chunav निकाय चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, कांग्रेस में इस्तीफों का दौर

तीसरे विकल्प के रूप में आप : तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में हम सामने खड़े हैं और जनता हमें पसंद कर रही है. इस बार हमारी फाइट भाजपा से होगी. कांग्रेस हमारे बीच में कहीं नहीं है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं, प्रत्याशियों का कहना है कि भाजपा व कांग्रेस ने अब तक कुछ नहीं किया अगर किया होता तो सड़कें अच्छी होती. गड्ढे नहीं होते. कीचड़ नहीं होता. नालियां सही होती, लेकिन यहां तो कुछ भी नहीं है. MP Shahdol civic elections, AAP fight strongly, Congress and BJP worried

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.