शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली मेयर सीट के साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर पार्षद चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हराकर आम आदमी पार्टी जोश में है. आम आदमी पार्टी ने फिर से ताल ठोक दी है. प्रदेश में आप के 64 पार्षद चुनकर आए थे, जिसके बाद अब पार्टी और संगठन का विस्तार कर रही है. यही कारण है कि आदिवासी जिला शहडोल में हो रहे तीन निकायों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा है.
आम आदमी पार्टी ने ठोकी ताल : आम आदमी पार्टी शहडोल के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे बताते हैं कि शहडोल जिले में बुढार, जयसिंहनगर और शहडोल मिलाकर तीन जगहों पर हमने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. हमने शहडोल नगर पालिका में भारी प्रयास करके 21 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं और बुढ़ार नगर परिषद के 5 वार्ड में अपने प्रत्याशियों को उतारा है. जयसिंहनगर में 4 वार्डों में हमने अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा. संतोष चौबे कहते हैं कि इस बार वो नगरीय निकाय चुनाव में काफी आश्वस्त हैं कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आएंगे.
तीसरे विकल्प के रूप में आप : तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में हम सामने खड़े हैं और जनता हमें पसंद कर रही है. इस बार हमारी फाइट भाजपा से होगी. कांग्रेस हमारे बीच में कहीं नहीं है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं, प्रत्याशियों का कहना है कि भाजपा व कांग्रेस ने अब तक कुछ नहीं किया अगर किया होता तो सड़कें अच्छी होती. गड्ढे नहीं होते. कीचड़ नहीं होता. नालियां सही होती, लेकिन यहां तो कुछ भी नहीं है. MP Shahdol civic elections, AAP fight strongly, Congress and BJP worried