शहडोल। शहडोल के रहने वाले हिमांशु मंत्री इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वह इंग्लैंड की काउंटी टीम स्टॉक्टन क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे हैं. वह अपने प्रदर्शन से पूरे मध्यप्रदेश में सुर्खियां बटोर रहे हैं. हिमांशु ने काउंटी में डेब्यू मैच में ही शतक जमाया. शानदार शतक जड़कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया. उन्होंने शानदार 104 रन की पारी खेली. इसके लिए 104 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 5 सिक्स शामिल हैं.
हिमांशु के दम पर मिली जीत : हिमांशु के खेल की बदौलत स्टॉक्टन क्रिकेट क्लब की टीम 5 विकेट से डार्लिंगटन क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच जीतने में कामयाब रही. डार्लिंगटन क्रिकेट क्लब की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे, जिसके जवाब में 41.4 ओवर में ही स्टॉक्टन क्रिकेट क्लब की टीम ने 203 रन ठोक दिए और मैच अपने नाम कर लिया. बता दें कि मध्यप्रदेश रणजी टीम से खेलते हुए हिमांशु ने अपने प्रदर्शन के दम पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हिमांशु ने शहडोल में शुरुआती क्रिकेट खेली.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...
|
रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया : मध्य प्रदेश की रणजी टीम में हिमांशु मंत्री विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश की टीम रणजी चैंपियन बनी, उसमें हिमांशु मंत्री का शानदार प्रदर्शन रहा. इसके बाद हिमांशु मंत्री ने ईरानी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी भी की. वह अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. हिमांशु ने अब तक 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 1,093 रन बनाए. वह तीन शतक लगा चुके हैं. साथ ही तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके अलावा हिमांशु ने दो लिस्ट ए मैच में 133 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक हैं. हिमांशु मंत्री लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं. हिमांशु के कोच का कहना है कि उसका खेल अभी और निखरेगा. कोच आशुतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि हिमांशु में शुरुआत से ही एक अलग ही टैलेंट रहा है. हिमांशु अब काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए हुए हैं और वहां पर उन्हें स्विंग गेंदबाजी ज्यादा खेलने को मिलेगी. साथ ही वहां अच्छे क्रिकेटर भी मिलेंगे. इससे उन्हें काफी सीखने को मिलेगा.