शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. एक हफ्ते में जिस तरह से कोरोना के केस मिलने शुरू हुए हैं, उसने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. शहडोल में कोरोना के 28 एक्टिव मरीज हैं, 31 दिसंबर को जो रिपोर्ट आई उसमें 5 मरीज पॉजिटिव आए, 3 दिसंबर को 12 पॉजिटव, 4 दिसंबर को 6 कोरोना पॉजिटव मिले. आंकड़े बता रहे हैं कि जिले में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि लोग कोरोना से बचाव को गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. न तो सख्ती से गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है न ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
ना चेहरे पर मास्क, ना ही सोशल डिस्टेंस
कोरोना की शुरुआत से ही बीमारी से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को बेहद जरूरी बताया जा रहा है. तीसरी लहर प्रदेश में अपने पांव जमा रही है, लेकिन लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं. शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं. ईटीवी भारत ने पड़ताल की, कि आखिर लोग कोरोना से बचाव को लेकर कितने जागरूक है, कितने जिम्मेदार हैं. जिला मुख्यालय में जब ईटीवी संवाददाता ने जगह-जगह घूम कर स्थिति को देखा तो सड़कों पर लोग बिना मास्क के नजर आए. कुछ लोगों को छोड़ दें तो ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घूम रहे थे. साथ ही सोशल डिस्टेंस की भी हर जगह लोग धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.
MP Corona Update: दूसरी लहर के बाद MP में 24 घंटे में 1033 संक्रमित, इंदौर में 512 पॉजिटिव
कर्मचारी हों या व्यापारी हर जगह दिख रही लापरवाही
जिला मुख्यालय के सरकारी कार्यालय, दुकानों पर देखा तो कुछ लोगों को छोड़ दें तो चाहे सरकारी कार्यालय हो, या प्राइवेट कार्यालय हों, कुछ गिने-चुने लोगों को छोड़कर अधिकतर लोग बिना मास्क के ही नजर आए. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ही 70 से 80% लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आए. कोरोना गाइडलाइन की भी जिले में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.