शहडोल। अनूपपुर जिले का पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजनीति के केंद्र बिंदू में नर्मदा मैय्या रहती हैं. यहां पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. वैसे तो इस विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का ही सीधा मुकाबला हर बार होता है, लेकिन किस्मत आजमाने के लिए कई प्रत्याशी इस बार भी मैदान में हैं. इस बार यहां कानून के जानकारों के बीच मुकाबला है. शहडोल संभाग आदिवासी बहुल है. यहां पर टोटल 8 विधानसभा सीट हैं. जिसमें से अगर कोतमा विधानसभा सीट को छोड़ दें तो सात विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
इनके बीच मुकाबला : बदलते वक्त के साथ अब इन सीटों पर भी ऐसे आदिवासी प्रत्याशी भी मैदान पर आ रहे हैं, जो हाई एजुकेटेड हैं. इसीलिए इस बार अनूपपुर जिले का पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट भी सुर्खियों में है. पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से कई प्रत्याशी कानून के जानकार हैं. इनमें से भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम, कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी अमित पड़वार, निर्दलीय प्रत्याशी नर्मदा सिंह हैं. ये सभी प्रत्याशी एलएलबी पास हैं. मतलब वकालत की डिग्रीधारी प्रत्याशी हैं.
ये खबरें बी पढ़ें... |
बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला : पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर देखा जाए तो वैसे हर चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां सीधा मुकाबला देखने को मिलता है. वर्तमान में यह सीट अभी कांग्रेस के कब्जे में है. यहां से फुन्देलाल सिंह मार्को विधायक हैं, जोकि कांग्रेस पार्टी से आते हैं. इस बार भी कांग्रेस के फुन्देलाल लाल सिंह मार्को ही चुनावी मैदान पर प्रत्याशी के तौर पर उतरे हैं. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता हीरा सिंह श्याम की चुनौती है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नए और युवा चेहरे को पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान पर उतारा है.