शाजापुर। शाजापुर मक्सी के बीच रोजवास टोल टैक्स पर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि यहां पर 10-12 अज्ञात लोगों ने टोलकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में एक टोलकर्मी के हाथ, पैर और पसली में चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हमलावर का कारनामा टोल नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार 10 -12 लोग टोल टैक्स पर गुंडागर्दी कर रहे हैं.
मैनेजर विजेंद्र सिंह ने बताया कि 10 से 12 लोग रात के समय टोलटैक्स पर लूट की नीयत से आए थे. आरोपियों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. टोल टैक्स के मैनेजर के मुताबिक सभी आरोपियों के पास लाठी, डंडे और बंदूक जैसे हथियार भी थे. इस दौरान बदमाश टोल नाके के मुख्य कार्यालय का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उत्पात मचाया और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल किया है.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
मामले में टोल कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले में मक्सी थाना प्रभारी का सुस्त रवैया भी सामने आया है. सूचना मिलने के बाद भी वे कई देर तक टोल नाके पर नहीं आए और हमलावर यहां गुंडागर्दी करते रहे. टोल नाके के कर्मचारी अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भाग गए.