शहडोल। जिले में अब पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और इनके खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की स्पेशल टीम ने कोयलांचल नगरी बुढ़ार में सूदखोरी के काम में लंबे समय से सक्रिय चार लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. सूदखोरों के पास से पुलिस नें भारी मात्रा में बैंक चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, कई स्टॉम्प समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं
ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम
एडीजी जी जनार्दन ने बताया कि इसमें पुलिस को सूचना मिली थी की ग्रामवासियों को कुछ लोगों ने ब्याज पर पैसा उधार दिया था. इसके बदले उनके पास जितने भी कागजात हैं, पासबुक हैं, एटीएम कार्ड हैं, जमीन के कागजात और ऋण पुस्तिका है, सभी ले गए. इसी सूचना पर रात भर एसपी ने विशेष दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा है. इसमें कई सारे पासबुक, एटीएम कार्ड और शपथ पत्र और जो जमीन से संबंधित ऋण पुस्तिका है उसे जब्त किया है. ये सभी सूदखोर यहां पर कॉलरी क्षेत्र में काफी सालों से सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: डेबिट कार्ड चोर: रोज दो हजार रुपए निकालता, सौ रुपए बांट देता
इस मामले में पुलिस ने सुदखोरों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.