ETV Bharat / state

वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती पर निकाली गई भव्य रैली, हज़ारों लोग हुए शामिल

शहडोल जिले में लोधी सामाज ने भव्य रैली निकाली है, जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल हुए. ये रैली वीरांगना रानी अवंती बाई के जयंती अवसर पर निकाली गई है.

वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती पर निकाली गई भव्य रैली
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 6:29 PM IST


शहडोल। जिले में वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती पर लोधी सामाज ने भव्य रैली निकाली, जिसमें इस समाज के हजारों लोग शामिल हुए, यह रैली जिला मुख्यालय के बाणगंगा चौक से करीब 30 किलोमीटर दूर के इंडोर स्टेडियम तक गाजे बाजे के साथ पहुंची.

वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती पर निकाली गई भव्य रैली
इस रैली में आकर्षण का केंद्र उसमें शामिल भारी जन समूह रहा साथ ही भगवान शिव के परिधान में उनके गानों पर अलग- अलग अंदाज में नृत्य का मंचन भी किया जा रहा था जो लोगों को बहुत पसंद आया. रैली में एक झांकी भी तैयार की गई थी. जो लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रही. वही रैली में लोग नाचते गाते नजर आये.


लोधी समाज के सह सचिव गोविंद लाल नागपुरे ने बताया कि वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती वैसे तो16 अगस्त को मनाई जाती है, पर किन्ही कारणों के चलते दसरे दिन इस विशाल रैली का आयोजन आज किया गया है.


शहडोल। जिले में वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती पर लोधी सामाज ने भव्य रैली निकाली, जिसमें इस समाज के हजारों लोग शामिल हुए, यह रैली जिला मुख्यालय के बाणगंगा चौक से करीब 30 किलोमीटर दूर के इंडोर स्टेडियम तक गाजे बाजे के साथ पहुंची.

वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती पर निकाली गई भव्य रैली
इस रैली में आकर्षण का केंद्र उसमें शामिल भारी जन समूह रहा साथ ही भगवान शिव के परिधान में उनके गानों पर अलग- अलग अंदाज में नृत्य का मंचन भी किया जा रहा था जो लोगों को बहुत पसंद आया. रैली में एक झांकी भी तैयार की गई थी. जो लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रही. वही रैली में लोग नाचते गाते नजर आये.


लोधी समाज के सह सचिव गोविंद लाल नागपुरे ने बताया कि वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती वैसे तो16 अगस्त को मनाई जाती है, पर किन्ही कारणों के चलते दसरे दिन इस विशाल रैली का आयोजन आज किया गया है.

Intro:Note_ गोविंद लाल नागपुरे का वर्जन है जो लोधी समाज के सह सचिव है।

लोधी समाज ने निकाली भव्य रैली, हज़ारों लोग हुए शामिल, जानिए क्या- क्या रहा खास

शहडोल- शहडोल जिले में आज लोधी सामाज ने भव्य रैली निकाली, जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल हुए, ये रैली वीरांगना रानी अवंती बाई के जयंती अवसर पर निकाली गई। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए, लोधी समाज के सह सचिव गोविंद लाल नागपुरे ने बताया कि वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती वैसे 16 अगस्त को थी लेकिन इस विशाल रैली का आयोजन आज किया गया। जो शहडोल जिला मुख्यालय से धनपुरी के इंडोर स्टेडियम तक जाएगी।


Body:गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य रैली

लोधी समाज ने विशाल रैली का आयोजन किया, जिला मुख्यालय के बाणगंगा चौक से ये रैली निकाली गई जो जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर धनपुरी के इंडोर स्टेडियम तक जाएगी।

ये रहे आकर्षण का केंद्र

लोधी समाज के इस रैली में आकर्षण का केंद्र उसमें शामिल भारी जन समूह रहा इसके अलावा एक झांकी भी तैयार की गई थी, तो वहीं लोग तरह तरह के गानों में झूमते गाते नाचते नज़र आये।


Conclusion:शिव की भेषभूषा में हुआ नृत्य

इसके अलावा भगवान शिव के परिधान में उनके गानों में अलग अलग अंदाज में नृत्य का मंचन भी किया जा रहा था,जो लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.