ETV Bharat / state

केबीसी-11 में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची शहडोल की चरणा, देखिए खास मुलाकात - kbc contestant charna gupta

शहर की चरणा गुप्ता ने कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में पहुंचीं साथ ही उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर एक करोड़ के सवाल तक सफर भी तय किया, हालांकि चरणा उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई और गेम को क्विट कर लिया. उन्होंने केबीसी और सदी के महानायक के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

केबीसी-11 में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची शहडोल की चरणा
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:56 PM IST

शहडोल। कौन बनेगा करोड़पति के मौज़ूदा सीजन में ब्यौहारी की रहने वाली चरणा गुप्ता एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतिभागी बन गई, हालांकि चरणा 50 लाख ही जीत पाई. एक करोड़ के सवाल में चरणा गुप्ता ने गेम से क्विट कर लिया. चरणा शहडोल में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर अभी कार्यरत हैं.

केबीसी-11 में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची शहडोल की चरणा

ईटीवी भारत के साथ खास मुलाकात में चरणा गुप्ता ने कहा कि केबीसी का पूरा सफर शानदार रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ी बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला.
चरणा गुप्ता कहती हैं कि मैंने जब केबीसी-11 में रजिस्ट्रेशन किया था, तब तो मुझे भरोसा ही नहीं था की मुझे मौका मिलेगा. मैंने केबीसी के लिए कभी कोई अलग से तैयारी नहीं की, स्टूडेंट लाइफ में जो पढ़ाई की थी बस वही तैयारी थी.

केबीसी में जाने के लिए यूं तो काफी लोग कहते थे, लेकिन जब मैं केबीसी देखती थी और उसमें पूछे गए लगभग सारे सवालों के जवाब मुझे भी आते थे. ऐसा कई सीजन से हो रहा था. तब मेरी मम्मी के कहने पर मैंने केबीसी में पार्टिसिपेट करने के लिए कोशिश करनी शुरू की और सफलता भी मिली.

उन्होंने कहा कि मैं एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाई, इसका अफ़सोस नहीं है क्योंकि मुझे किसी ने कहा था कि जब तक किसी सवाल पर पूरी तरह से स्योर न हो, जवाब मत देना. मुझे उस सवाल के उत्तर पर थोड़ा कन्फ्यूजन था, इसलिए मैंने जवाब नहीं दिया और गेम क्विट कर लिया.

शहडोल। कौन बनेगा करोड़पति के मौज़ूदा सीजन में ब्यौहारी की रहने वाली चरणा गुप्ता एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतिभागी बन गई, हालांकि चरणा 50 लाख ही जीत पाई. एक करोड़ के सवाल में चरणा गुप्ता ने गेम से क्विट कर लिया. चरणा शहडोल में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर अभी कार्यरत हैं.

केबीसी-11 में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची शहडोल की चरणा

ईटीवी भारत के साथ खास मुलाकात में चरणा गुप्ता ने कहा कि केबीसी का पूरा सफर शानदार रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ी बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला.
चरणा गुप्ता कहती हैं कि मैंने जब केबीसी-11 में रजिस्ट्रेशन किया था, तब तो मुझे भरोसा ही नहीं था की मुझे मौका मिलेगा. मैंने केबीसी के लिए कभी कोई अलग से तैयारी नहीं की, स्टूडेंट लाइफ में जो पढ़ाई की थी बस वही तैयारी थी.

केबीसी में जाने के लिए यूं तो काफी लोग कहते थे, लेकिन जब मैं केबीसी देखती थी और उसमें पूछे गए लगभग सारे सवालों के जवाब मुझे भी आते थे. ऐसा कई सीजन से हो रहा था. तब मेरी मम्मी के कहने पर मैंने केबीसी में पार्टिसिपेट करने के लिए कोशिश करनी शुरू की और सफलता भी मिली.

उन्होंने कहा कि मैं एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाई, इसका अफ़सोस नहीं है क्योंकि मुझे किसी ने कहा था कि जब तक किसी सवाल पर पूरी तरह से स्योर न हो, जवाब मत देना. मुझे उस सवाल के उत्तर पर थोड़ा कन्फ्यूजन था, इसलिए मैंने जवाब नहीं दिया और गेम क्विट कर लिया.

Intro:KBC के इस सीजन में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची है ये महिला, देखिए उनसे खास बातचीत

शहडोल- कौन बनेगा करोड़पति के मौज़ूदा सीजन में शहडोल जिले के ब्यौहारी की रहने वाली चरणा गुप्ता ने कमाल कर दिया, या यूं कहें कि इतिहास बना दिया। KBC के मौज़ूदा सीजन में चरणा गुप्ता एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली अभी पहली महिला हैं। हलांकि चरणा गुप्ता 50 लाख ही जीत पाईं, एक करोड़ के सवाल में चरणा गुप्ता ने गेम से क्विट कर लिया। चरणा गुप्ता शहडोल में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर अभी कार्यरत हैं।
देखिये ईटीव्ही भारत से ख़ास बातचीत में चरणा गुप्ता ने क्या कुछ कहा।


Body:शानदार रहा सफर

चरणा गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि केबीसी के मौज़ूदा सीजन में चरणा गुप्ता ने कमाल ही कर दिया। एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली मौज़ूदा सीजन की अभी पहली कैंडिडेट हैं।
चरणा गुप्ता कहती हैं की केबीसी का उनका ये पूरा सफर शानदार रहा, सबसे बड़ी बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला, बातचीत करने का मौका मिला। मुझे बहुत अच्छा लगा मेरे लिए तो ये सौभाग्य की बात रही।

पहले से कोई तैयारी नहीं

चरणा गुप्ता कहती हैं कि मैंने जब केबीसी के लिए अप्लाई किया था तब तो मुझे भरोसा ही नहीं था की मुझे मौका मिल जाएगा, मेरा भी सेलेक्शन हो जाएगा। मैंने केबीसी के लिए कभी कोई अलग से तैयारी नहीं कि, बस जो अपने पढ़ाई के समय स्टूडेंट लाइफ के समय जो पढ़ाई की जो तैयारी की थी बस वही तैयारी थी। मैंने जो पढ़ाई की थी बस उसी का फायदा मुझे बहुत मिला।

केबीसी में जाने के लिए किसने कहा

केबीसी में जाने के लिए यूं तो काफी लोग कहते रहते थे, लेकिन जब मैं केबीसी देखती थी और जो सवाल उसमें पूंछे जाते थे उनके लगभग सारे सवालों के जवाब मुझे भी आते थे ऐसा कई सीजन से हो रहा था, तब मेरी मम्मी मुझे कहने लगती इतनी बार से कह रही हूं अप्लाई कर दो, और फिर उनके बार बार बोलने पर मैंने केबीसी में पार्टिसिपेट करने के लिए कोशिश करना शुरू कर दिया और सफलता भी मिली।




Conclusion:इसलिए नहीं दिया एक करोड़ के सवाल का जवाब

जब चरणा गुप्ता से एक करोड़ रुपये के लिए सवाल किया गया तो चरणा गुप्ता ने गेम से क्विट कर लिया इस पर उन्होंने कहा कि मुझे इसका अफ़सोस नहीं है क्योंकि मुझे किसी ने कहा था कि जबतक किसी सवाल पर पूरी तरह से स्योर न हो, जवाब मत देना। और मुझे उस सवाल के उत्तर पर थोड़ा कन्फ्यूजन था इसलिए मैंने जवाब नहीं दिया, क्योंकि जवाब गलत होने पर लॉस भी बहुत ज्यादा था। और मुझे अपने इस फैसले पर कोई पछतावा भी नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.