ETV Bharat / state

भक्त की मन्नत पूरी हुई तो पांच किलोमटर दंडवत होकर पहुंची मां के दर्शन करने, देखें वीडियो

शहडोल की सिंहपुर ग्राम पंचायत में काली माता मंदिर है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:08 PM IST

माता का चमत्कार

शहडोल। नवरात्रि को लेकर जिले भर में धूम है. जिला मुख्यालय से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर पड़मनिया गांव से 5 किलोमीटर दूर सिंहपुर ग्राम पंचायत में काली माता मंदिर स्थित है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. पड़मनिया गांव की रहने वाली रामवती साहू ने कुछ साल पहले अपने पति के स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी, वो पूरी हुई तो उन्होंने 5 किलोमीटर तक दंडवत होते हुए माता के दर्शन को पहुंची और अपने प्रण को पूरा किया.

माता का चमत्कार

बताया गया कि अब उनके पति पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और ये दूसरा साल है नवरात्र का जब वो दंडवत होकर 5 किलोमीटर तक माता के दर्शन के लिए जाती हैं.

शहडोल। नवरात्रि को लेकर जिले भर में धूम है. जिला मुख्यालय से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर पड़मनिया गांव से 5 किलोमीटर दूर सिंहपुर ग्राम पंचायत में काली माता मंदिर स्थित है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. पड़मनिया गांव की रहने वाली रामवती साहू ने कुछ साल पहले अपने पति के स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी, वो पूरी हुई तो उन्होंने 5 किलोमीटर तक दंडवत होते हुए माता के दर्शन को पहुंची और अपने प्रण को पूरा किया.

माता का चमत्कार

बताया गया कि अब उनके पति पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और ये दूसरा साल है नवरात्र का जब वो दंडवत होकर 5 किलोमीटर तक माता के दर्शन के लिए जाती हैं.

Intro:Note_ वर्जन भक्त के रिश्तेदार की है। जो उनके साथ कलश लेकर चल रही है।

माता का चमत्कार, भक्त की मन्नत पूरी हुई तो 5 किलोमटर दंडवत होकर पहुंची मां के दर्शन करने, पूरा किया अपना प्रण

शहडोल- नवरात्रि को लेकर जिले भर में धूम है, जहां जाएंगे वहां माता के भक्तों को पा जाएंगे। इस नवरात्रि में जिले के लोग भक्ति में डूबे हुए हैं, भक्त मन्नत पूरी होने पर माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं।
जिला मुख्यालय से करीब 10 से 15 कीलोमीटर दूर है पड़मनिया गांव और यहां से करीब 5 किलोमीटर दूर है सिंहपुर ग्राम पंचायत जहां काली माता मंदिर है, जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं, यहां विराजी काली माता लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं।
पड़मनिया गांव की रहने वाली रामवती साहू ने कुछ साल पहले अपने पति के स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी , वो पूरी हुई तो 5 किलोमीटर तक दंडवत होते हुए माता के दर्शन को पहुंची। और अपने प्रण को पूरा किया।




Body:हाथ में नारियल और सड़क में दंडवत होकर जा रही ये महिला पड़मनिया गांव की रहने वाली है जिसका नाम रामवती साहू है, ये महिला दंडवत होते हुए करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करते हुए सिंहपुर मंदिर जा रही हैं, सिंहपुर मंदिर काली माता के लिए प्रसिद्ध है। और यहां ऐसा माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है वो पूरी होती है।

रामवती साहू के साथ कलश लेकर चल रही उनकी रिश्तेदार ने बताया कि सिंहपुर के इस काली माता मंदिर में रामवती साहू ने कुछ साल पहले मन्नत मांगी थी जब उनके पति बहुत बीमार थे और उनका आपरेशन हुआ था। रामवती साहू ने पति के ठीक होने की मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने पर नवरात्र में दंडवत होकर अपने गांव से सिंहपुर मंदिर तक जाकर माता के दर्शन और पूजा अर्चना करने का प्रण लिया था।

और अब मन्नत पूरी हो जाने के बाद रामवती साहू अपने प्रण को पूरा कर रही हैं बताया गया कि अब उनके पति पूरी तरह से ठीक हैं और ये दूसरा साल है नवरात्र का जब वो दंडवत होकर 5 किलोमीटर तक यूं ही दंडवत होते हुए माता के दर्शन के लिए जा रही हैं।


Conclusion:गौरतलब है कि सिंहपुर वाली काली माता मंदिर की महिमा अपरंपार है, माता के दर्शन के लिये दूर दूर से लोग आते हैं, रामवती साहू ने भी अपने पति के गंभीर ऑपेरशन में ठीक होने की मन्नत मांगी थी और वो पूरी हो जाने के बाद अब अपने प्रण को पूरा कर रही हैं, ये माता की महिमा ही है की 5 किलोमीटर तक यूं ही दंडवत होकर मां के दर्शन के लिये जा रही हैं।
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.