आज मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए आने वाले 3 दिन उतार-चढ़ाव वाले रहने वाले हैं. इस राशि के जातकों को थोड़ा सा सजग रहना होगा नहीं तो दिक्कत हो सकती है. आखिर क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए ज्योतिषाचार्य से ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों की बात करें तो मकर राशि वाले जातकों के लिए कुछ परेशानियां अवश्य रहेंगी, अकारण क्रोध, अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ेगी, पैसा भी खर्च होगा, पर पिछड़े हुए काम अवश्य बनेंगे, जीवनसाथी से छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव रहेगा, गुरु की दृष्टि पड़ने से कुछ शांति भी मिलेगी, सुंदरकांड का पाठ करें घर परिवार एवं स्वयं का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा, पद प्रतिष्ठा मिलने के अवसर मिलेंगे. शुभ कार्यों में मन प्रसन्न होगा. धार्मिक कार्य होंगे. मध्य साढ़ेसाती चलने से अनावश्यक मन में अशांति भी रहेगी. व्यापारी वर्ग के लिए लाभप्रद होगा. महिलाएं मां भवानी दुर्गा जी की पूजा अर्चन करें. घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.
मीन राशि: इस राशि के जातकों की बात करें तो मीन राशि में मिश्रित फलादेय रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी पर अचानक किसी से वाद-विवाद भी होना संभावित है. चार पहिया वाहनों की बिक्री अधिक होगी. स्वर्ण आभूषण का लाभ मिलेगा. राजनीति में उथल-पुथल रहेगा.