शहडोल। महिला क्रिकेट के लिए शहडोल जिला गढ़ बन चुका है. पूजा वस्त्रकार भारतीय टीम में जगह बना चुकी हैं, तो वहीं कई लड़कियां भारतीय महिला टीम में जगह बनाने के बहुत करीब हैं. पूनम सोनी अभी मध्यप्रदेश की महिला टीम से खेलती हैं, जो इंडिया ग्रीन भी खेल चुकी हैं. गांव में रहने वाली पूनम सोनी ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है और भारतीय महिला टीम में जगह बनाने के बहुत करीब हैं.
पूनम सोनी अमलाई के पास केल्हौरी गांव की रहने वाली हैं. क्रिकेट के गुर सीखने के लिए पूनम हर दिन गांव से शहडोल जिला मुख्यालय की यात्रा करती थी. जिसके बाद क्रिकेट को और समय देने के लिए जिला मुख्यालाय में ही रहने लगी हैं.
पूनम हैं लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स प्लेयर
पूनम लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स प्लेयर हैं. पूनम ने बताया कि वो काफी छोटी उम्र से क्रिकेट खेलने के लिए अपने गांव से शहडोल जिला मुख्यालय आती रही हैं. सुबह 7.30 बजे से क्रिकेट स्टेडियम पहुंचना और रात के 8 बजे ट्रेन से 10 बजे घर पहुंचना होता था, तब जाकर युवा महिला क्रिकेटर का सफर तय कर पाई हैं.
गांव से आई लड़कियां करती हैं कड़ी मेहनत
बीसीसीआई के लेवल वन कोच आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गांव से भी यहां क्रिकेट सीखने के लिए कई लड़कियां आती हैं, जो काफी मेहनती होती हैं. उनसे कितनी भी मेहनत क्यों न करा लो, वे हमेशा करने को तैयार रहती हैं.
पूनम भारतीय महिला टीम में जगह बनाने के काफी करीब
पूजा वस्त्रकर पहले ही भरतीय टीम में जगह बना चुकी हैं. अब पूनम सोनी भी इसके काफी करीब पहुंच चुकी हैं. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि पूनम भी भारतीय महिला टीम में जगह बनाने के काफी करीब हैं.