Significance Of Moon। नौ ग्रहों में जिस तरह से सूर्य मानव जीवन पर असर छोड़ता है, ठीक उसी तरह से चंद्रमा का भी एक प्रमुख स्थान होता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा हर राशि के जातक के लिए अलग-अलग लाभ देता है और हानि भी देता है. चंद्रमा किस स्थिति में है, यह बहुत मायने रखता है. आखिर मानव जीवन में चंद्रमा क्या प्रभाव छोड़ता है. कब चंद्रमा लाभकारी होता है, कब चंद्रमा जातक के लिए हानिकारक हो सकता है. चंद्रमा किस राशि में कितनी चाल चलता है. जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
चंद्रमा का विशेष महत्व: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा एक बहुत बड़ा रोल अदा करता है. नौ ग्रहों में सूर्य की तरह चंद्रमा भी एक अलग स्थान रखता है. एक नक्षत्र को चंद्रमा 24 घंटे में पार कर लेता है और दूसरे नक्षत्र में प्रवेश कर जाता है. चंद्रमा को नौ ग्रहों में विशेष ग्रह माना हो जाता है. 12 राशियां होती हैं और 12 राशियों में चंद्रमा 30 दिन भोग करता है, यानी एक राशि में चंद्रमा ढाई दिन मतलब 30 घंटा के लगभग चंद्रमा स्थिर होकर के पूर्ण कार्य करता है. सूर्य की तरह इसकी चाल भी हमेशा मार्गी ही हो रहती है, ये कभी भी वक्री दिशा में नहीं चलता है.
चंद्रमा कब पहुंचाता है लाभ?: ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में चंद्रमा का विशेष रोल होता है. चंद्रमा की दो कलाएं होती हैं, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष, कृष्ण पक्ष में चंद्रमा की परछाई कम पड़ती है. इसलिए इस समय शुभ काम वर्जित रहते हैं. शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है और कोई भी कार्य कृष्ण पक्ष में करें तो धीमी गति से कार्य होता है.
जैसे ही शुक्ल पक्ष में चंद्रमा की कला बदलती है प्रतिपदा से लेकर पूर्णमासी तक वैसे चंद्रमा का रूप बढ़ता जाता है. कोई शुभ काम करें या कोई भी कार्य करें या औषधि लें तो पूर्ण लाभ मिलता है. सुख समृद्धि भी मिलती है, चंद्रमा का विशेष रोल 12 राशियों पर पड़ता है. 12 राशियों की बात करें तो चंद्रमा जब शुक्ल पक्ष में रहता है, तो उस राशि वाले जातकों के लिए लाभ ही लाभ रहता है. सभी राशि वाले जातकों के लिए लाभ ही लाभ रहता है. सभी अच्छे कार्य होते हैं, इस पक्ष में जब-जब चंद्रमा की छाया पड़ती है.
शरीर स्वस्थ रहता है, सभी अच्छे कार्य होते हैं और लोग निरोगी रहते हैं. चंद्रमा शुक्ल पक्ष में पूर्ण अपनी कलाओं के साथ चमक बिखेरता है. चंद्रमा की 27 कलाएं होती हैं और 27 कलाओं में जब चंद्रमा अपनी किरणें बिखेरती हैं, तो 12 राशियों में उनका अच्छा प्रभाव होने से सुख समृद्धि बनती है. इसीलिए रात्रि के समय चंद्रमा के उजाला में कम से कम 10 मिनट या 20 मिनट जो चंद्रमा को देख करके टहलता है. जो भी जातक चंद्रमा को देखकर टहलते हैं. उसका शरीर हमेशा स्वस्थ होता है. अच्छी ऊर्जा मिलती है और किसी प्रकार का आधी व्याधि रोग नहीं होते हैं. जब चंद्रमा शुक्ल पक्ष में होता है तो सभी कार्य शुभ होते हैं. पूर्ण होते हैं और शुक्ल पक्ष में कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें हानि नहीं होती है.
अपनी कुंडली में चंद्रदेव को ऐसे करें प्रबल: चंद्रमा को प्रबल करने के लिए, चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय है. जैसे चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए एक निश्चित तिथि बनाई गई है. जिसको विनायक चतुर्थी बोलते हैं. जो विनायक चतुर्थी के दिन महिलाएं व्रत करती हैं और रात्रि के समय चंद्रमा को देखकर जो दूध से गंगाजल से और जल से अर्घ देती हैं और अर्घ देने के बाद जहां पानी गिरता है, उसको सर में लगाएं या बच्चों के सिर पर लगाएं तो बच्चों का मस्तिष्क तेज होता है, बुद्धि में निखार आता है और सभी अच्छे काम होते हैं.
यहां पढ़ें... |
जिस दिन विनायक चतुर्थी हो चंद्रमा दिखाई ना दे, तो उस दिन शास्त्रों में लिखा है की एक थाली लें थाली में चावल का चंद्रमा बनाएं. इस चंद्रमा को देखकर वहीं पर अर्घ दें, उस समय जो जल गिरता है, उसको अपने सिर में लगाएं या अपने आंचल में लगाएं तो घर में शांति बनती है. सुख समृद्धि होती है और घर में खुशियां रहती है.