ETV Bharat / state

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, शहडोल, जबलपुर में स्कूली बच्चों की छुट्टी, नर्मदा ने खतरे का निशान लांघा - MP weather update

मध्य प्रदेश में बारिश भारी लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. बारिश के चलते बरगी डेम के 4 गेट और खोलना पड़े. वहीं बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेटों को भी खोला गया है. बारिश के चलते शहडोल, जबलपुर, बालाघाट सहित कई जिलों में स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP weather update
मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 11:48 AM IST

भोपाल/शहडोल, जबलपुर। मध्यप्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है. जलस्तर बढ़ने से प्रदेश के अधिकांश नदी-नाले उफनाए हुए हैं. जबलपुर में बरगी डैम से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा में जलस्तर बढ़ गया है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. कल तक जहां बरगी डेम के 15 गेट खोले गए थे, अब 4 गेटों को और खोल दिया गया है. नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर शनिवार सुबह जलस्तर 956 फीट के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए: भारी बारिश के चलते बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं. खजुराहो में केन नदी उफान ‎पर आ गई है. कई स्कूलों में शहडोल, जबलपुर, बालाघाट सहित कई जिलों में प्री प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है. बारिश के चलते हादसों की खबरें भी आ रही है. शिवपुरी में बारिश आंधी तूफान से एक घर ढह गया. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, चंबल अंचल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

शहडोल में 5 अगस्त को स्कूलों में रहेगी छुट्टी: जिले में बारिश का कहर जारी है. जिसके बाद शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले में अत्यधिक वर्षा और जलभराव की स्थिति को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले के समस्त प्री प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय और केंद्रीय विद्यालयों की 5 अगस्त 2023 को छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है. हालांकि शिक्षकों के लिए कोई अवकाश नहीं रहेगा. शिक्षक बकायदे स्कूल में जाएंगे अपने दायित्वों का निर्वहन यथावत करेंगे.

Shahdol collector issued orders
शहडोल कलेक्टर ने जारी किये आदेश

लगातार जारी है बारिश का कहर: बता दें कि, शहडोल जिले में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश का कहर जारी है. जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ चुके हैं. खेत भी तालाब बन चुके हैं. जिस तरह से लगातार बारिश हो रही थी, उसके बाद कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की पहले दो दिन की छुट्टी की थी. लेकिन इस बारिश के कहर को देखते हुए 5 अगस्त शनिवार के दिन की भी छुट्टी बढ़ा दी गई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहडोल में किस तरह का मौसम है.

Also Read:

जिले में अबतक कितनी बारिश: लगातार हो रही बारिश के बाद शहडोल जिले में अब तक 681 एमएम बारिश हो चुकी है. बीते गुरुवार को ही शहडोल जिले में 50.6 एमएम की बारिश हुई है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता कि किस तरह से बारिश का दौर जारी है. अभी भी मौसम विभाग ने अगले 2 दिन इसी तरह के बारिश होने की संभावना जताई है. मतलब अभी भी लोगों को बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

भोपाल/शहडोल, जबलपुर। मध्यप्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है. जलस्तर बढ़ने से प्रदेश के अधिकांश नदी-नाले उफनाए हुए हैं. जबलपुर में बरगी डैम से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा में जलस्तर बढ़ गया है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. कल तक जहां बरगी डेम के 15 गेट खोले गए थे, अब 4 गेटों को और खोल दिया गया है. नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर शनिवार सुबह जलस्तर 956 फीट के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए: भारी बारिश के चलते बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं. खजुराहो में केन नदी उफान ‎पर आ गई है. कई स्कूलों में शहडोल, जबलपुर, बालाघाट सहित कई जिलों में प्री प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है. बारिश के चलते हादसों की खबरें भी आ रही है. शिवपुरी में बारिश आंधी तूफान से एक घर ढह गया. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, चंबल अंचल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

शहडोल में 5 अगस्त को स्कूलों में रहेगी छुट्टी: जिले में बारिश का कहर जारी है. जिसके बाद शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले में अत्यधिक वर्षा और जलभराव की स्थिति को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले के समस्त प्री प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय और केंद्रीय विद्यालयों की 5 अगस्त 2023 को छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है. हालांकि शिक्षकों के लिए कोई अवकाश नहीं रहेगा. शिक्षक बकायदे स्कूल में जाएंगे अपने दायित्वों का निर्वहन यथावत करेंगे.

Shahdol collector issued orders
शहडोल कलेक्टर ने जारी किये आदेश

लगातार जारी है बारिश का कहर: बता दें कि, शहडोल जिले में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश का कहर जारी है. जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ चुके हैं. खेत भी तालाब बन चुके हैं. जिस तरह से लगातार बारिश हो रही थी, उसके बाद कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की पहले दो दिन की छुट्टी की थी. लेकिन इस बारिश के कहर को देखते हुए 5 अगस्त शनिवार के दिन की भी छुट्टी बढ़ा दी गई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहडोल में किस तरह का मौसम है.

Also Read:

जिले में अबतक कितनी बारिश: लगातार हो रही बारिश के बाद शहडोल जिले में अब तक 681 एमएम बारिश हो चुकी है. बीते गुरुवार को ही शहडोल जिले में 50.6 एमएम की बारिश हुई है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता कि किस तरह से बारिश का दौर जारी है. अभी भी मौसम विभाग ने अगले 2 दिन इसी तरह के बारिश होने की संभावना जताई है. मतलब अभी भी लोगों को बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

Last Updated : Aug 5, 2023, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.