ETV Bharat / state

शहडोल: काफी दिनों बाद हुई तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - शहडोल में लंबे समय बाद हुई बारिश

शहडोल में हो रही तेज बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं.ऐसी बरसात काफी दिनों बाद हुई है. बारिश से किसानों की उम्मीदें काफी जग गई हैं. गर्मी से काफी राहत भी मिल रही है.

काफी दिनों बाद हुई तेज बारिश
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:08 PM IST

शहडोल। जिले में हो रही तेज बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि ये बारिश अभी यहां कुछ दिन और जारी रहेगी. वहीं जिले के कुएं खाली थे, नदियों तालाबों में पानी कम हो गया था, लेकिन बीती रात से हो रही बारिश ने लोगों की उम्मीदों को जगा दिया है. पिछले दिनों हुई हल्की-फूल्की बारिश से उमस बढ़ गया था. ऐसे में तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है.

काफी दिनों बाद हुई तेज बारिश


भारी बारिश न होने के कारण जिले के किसान काफी परेशान थे. जिले में ज्यादातर रकबे में धान की खेती प्रमुखता से की जाती है और जिले का अधिकतर रकबा असिंचित है, जो बरसात के पानी पर ही आश्रित है. ऐसे में किसानों के लिये ये पानी अमृत के समान है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी बरसात काफी दिनों बाद हुई है. बारिश से किसानों की उम्मीदें काफी जग गई हैं. गर्मी से काफी राहत भी मिल रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हुई हल्की- फूल्की बारिश ने उमस बढ़ा दी थी. लोगों ने एक-दो दिन बारिश होने की और संभावनाएं जताई हैं.

शहडोल। जिले में हो रही तेज बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि ये बारिश अभी यहां कुछ दिन और जारी रहेगी. वहीं जिले के कुएं खाली थे, नदियों तालाबों में पानी कम हो गया था, लेकिन बीती रात से हो रही बारिश ने लोगों की उम्मीदों को जगा दिया है. पिछले दिनों हुई हल्की-फूल्की बारिश से उमस बढ़ गया था. ऐसे में तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है.

काफी दिनों बाद हुई तेज बारिश


भारी बारिश न होने के कारण जिले के किसान काफी परेशान थे. जिले में ज्यादातर रकबे में धान की खेती प्रमुखता से की जाती है और जिले का अधिकतर रकबा असिंचित है, जो बरसात के पानी पर ही आश्रित है. ऐसे में किसानों के लिये ये पानी अमृत के समान है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी बरसात काफी दिनों बाद हुई है. बारिश से किसानों की उम्मीदें काफी जग गई हैं. गर्मी से काफी राहत भी मिल रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हुई हल्की- फूल्की बारिश ने उमस बढ़ा दी थी. लोगों ने एक-दो दिन बारिश होने की और संभावनाएं जताई हैं.

Intro:note_ वर्जन आम नागरिकों के हैं।


इस अंचल में हो रही झमाझम बरसात, लंबे समय बाद हुई है यहां इतनी तेज़ बारिश, लोगों के चेहरे खिले

शहडोल- शहडोल जिले में आज झमाझम बारिश हो रही है बीते रात से ही हो रही बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं जिस तरह की बरसात आज हो रही है लोगों को उम्मीद है की ये बरसात अभी यहां कुछ दिन जारी रहेगी।

क्योंकि इस बरसात में शहडोल जिले में अबतक इतनी तेज बारिश नहीं हुई थी इस जिले के कुएं खाली थे, नदियों तालाबों में पानी नहीं था, किसानों के खेत खाली थे, लेकिन बीती रात से हो रही बारिश ने लोगों के उम्मीदों को जगा दिया है।


Body:टेंशन में थे किसान

शहडोल में तेज बारिश न होने से लोग परेशान थे क्योंकि हल्की फुल्की बारिश तो हो रही थी किसानों ने नर्सरी भी लगा दी थी लेकिन तेज़ बारिश न होने से लोगों का रोपण कार्य नहीं हो पा रहा था जिससे किसान टेंशन में थे, लेकिन अब इस बारिश ने लोगों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। वैसे भी शहडोल में ज्यादातर रकबे में धान की खेती प्रमुखता से की जाती है और इस आदिवासी जिले का अधिकतर रकबा असिंचित है जो बरसात के पानी में ही आश्रित हैं ऐसे किसानों के लिये ये पानी अमृत के समान है।

लोगों को अब गर्मी से मिलेगी राहत

पिछले कुछ दिन से हल्की फुल्की बारिश ने उमस बढ़ा रखी थी, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था ऐसे में झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है, लोगों को गर्मी से राहत मिली है।


Conclusion:गौरतलब है कि शहडोल जिले में इस बरसात में अबतक इतनी बारिश नहीं हुई थी, कुएं सूखे थे, तालाब खाली थे, नदी नाले सूखे थे लेकिन बीती रात से हो रही बारिश ने धरती को तर बतर जरूर कर दिया है उम्मीद है कि ऐसी ही बारिश जिले में लगातार होती रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.