ETV Bharat / state

शहडोल: वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग रेडी, जानें क्या है तैयारी - vaccination prepares in Shahdol

शहडोल में पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है, जानें क्या है तैयारी.

Preparation for Vaccination in Shahdol
शहडोल में वैक्सीनेशन की तैयारी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:32 PM IST

शहडोल। कोरोना काल के बीच इन दिनों जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वैक्सीनेशन की तैयारी. क्योंकि अब देश में वैक्सीन आ चुकी है और उसके डोज दिए जाने का ऐलान भी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में भी इसकी तैयारी जोरों पर है. वहीं शहडोल जिले में भी वैक्सीन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. पहले चरण के लिए वैक्सीनेशन के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है. कोल्ड चैन तय कर लिए हैं, सेंटर्स भी तय हो चुके हैं.

शहडोल में वैक्सीनेशन की तैयारी

जिले में कहां से आएगी वैक्सीन

टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सोनारे ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए जो डोज पहले जबलपुर रीजनल स्टोर में उपलब्ध होगें, फिर वहां से शहडोल लाए जाएंगे. अंशुमन सोनारे ने बताया कि जिले में वैक्सीन बैन है, जिसमें वैक्सीन को जिला स्तर पर अलग-अलग जगहों पर ट्रांसपोर्ट किया जाएगा.

पहले चरण के लिए 11 सेंटर्स चिंन्हित

पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 11 सेंटर चिंन्हित किए गए हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज शहडोल, जिला अस्पताल शहडोल, सिंहपुर सीएचसी, बुढार सीएचसी, धनपुरी सीएचसी, एसईसीएल हॉस्पिटल धनपुरी, गोहपारू सीएचसी, जयसिंहनगर सीएचसी, बनसुकली सीएचसी, पीएचसी अमझोर, सिविल अस्पताल ब्यौहारी शामिल हैं.

टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सोनारे बताया कि जहां पहले से कोल्ड चैन संचालित नहीं हैं, वहां के लिए वैक्सीनेशन सत्र वाले दिन सुबह ही वैक्सीन का ट्रांसपोटेशन किया जाएगा और शाम को फिर वापस लाई जाएगी.

7 सेंटर्स में पहले से कोल्ड चैन संचालित

शहडोल जिले में जो 11 सेशन साइट वैक्सीनेशन के लिए आईडेंटिफाइड किए गए हैं, वैक्सीनेशन के लिए उसमें से सात जहां पहले से ही कोल्ड चैन है, उनमें जिसमें सिंहपुर सीएचसी शहडोल, जिला अस्पताल शहडोल, बुढार सीएचसी, गोहपारू सीएचसी, जयसिंहनगर सीएससी, बनसुकली सीएचसी और ब्यौहारी सिविल अस्पताल शामिल है.

अभी जिले में मतलब सात फोकल पॉइंट संचालित है, जहां पर वैक्सीन रखी जा सकती हैं. उन्हें भी रेड़ी रहने के लिए कह दिया गया है. अंशुमन सोनारे ने बताया कि टीकाकरण सत्र के लिए प्लानिंग भी चुकी है. वैक्सीनेशन के एक दिन पहले फोकल पॉइंट पर वैक्सीन ट्रांसपोर्ट की जाएंगी.

कब से शुरू होगी वैक्सीनेशन

टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे बताया कि वैक्सीनेशन के डेट 16 जनवरी से है. डिटेल गाइडलाइन और सारी चीजें अभी हासिल नहीं हुई हैं, इस संबंध में डिटेल जानकारी मिलने के बाद आगे का काम किया जाएगा. हलांकि 14 और 15 तारीख से पहले चरण के वैक्सिनेशन की संभावना जताई जा रही है.

शहडोल। कोरोना काल के बीच इन दिनों जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वैक्सीनेशन की तैयारी. क्योंकि अब देश में वैक्सीन आ चुकी है और उसके डोज दिए जाने का ऐलान भी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में भी इसकी तैयारी जोरों पर है. वहीं शहडोल जिले में भी वैक्सीन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. पहले चरण के लिए वैक्सीनेशन के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है. कोल्ड चैन तय कर लिए हैं, सेंटर्स भी तय हो चुके हैं.

शहडोल में वैक्सीनेशन की तैयारी

जिले में कहां से आएगी वैक्सीन

टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सोनारे ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए जो डोज पहले जबलपुर रीजनल स्टोर में उपलब्ध होगें, फिर वहां से शहडोल लाए जाएंगे. अंशुमन सोनारे ने बताया कि जिले में वैक्सीन बैन है, जिसमें वैक्सीन को जिला स्तर पर अलग-अलग जगहों पर ट्रांसपोर्ट किया जाएगा.

पहले चरण के लिए 11 सेंटर्स चिंन्हित

पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 11 सेंटर चिंन्हित किए गए हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज शहडोल, जिला अस्पताल शहडोल, सिंहपुर सीएचसी, बुढार सीएचसी, धनपुरी सीएचसी, एसईसीएल हॉस्पिटल धनपुरी, गोहपारू सीएचसी, जयसिंहनगर सीएचसी, बनसुकली सीएचसी, पीएचसी अमझोर, सिविल अस्पताल ब्यौहारी शामिल हैं.

टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सोनारे बताया कि जहां पहले से कोल्ड चैन संचालित नहीं हैं, वहां के लिए वैक्सीनेशन सत्र वाले दिन सुबह ही वैक्सीन का ट्रांसपोटेशन किया जाएगा और शाम को फिर वापस लाई जाएगी.

7 सेंटर्स में पहले से कोल्ड चैन संचालित

शहडोल जिले में जो 11 सेशन साइट वैक्सीनेशन के लिए आईडेंटिफाइड किए गए हैं, वैक्सीनेशन के लिए उसमें से सात जहां पहले से ही कोल्ड चैन है, उनमें जिसमें सिंहपुर सीएचसी शहडोल, जिला अस्पताल शहडोल, बुढार सीएचसी, गोहपारू सीएचसी, जयसिंहनगर सीएससी, बनसुकली सीएचसी और ब्यौहारी सिविल अस्पताल शामिल है.

अभी जिले में मतलब सात फोकल पॉइंट संचालित है, जहां पर वैक्सीन रखी जा सकती हैं. उन्हें भी रेड़ी रहने के लिए कह दिया गया है. अंशुमन सोनारे ने बताया कि टीकाकरण सत्र के लिए प्लानिंग भी चुकी है. वैक्सीनेशन के एक दिन पहले फोकल पॉइंट पर वैक्सीन ट्रांसपोर्ट की जाएंगी.

कब से शुरू होगी वैक्सीनेशन

टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे बताया कि वैक्सीनेशन के डेट 16 जनवरी से है. डिटेल गाइडलाइन और सारी चीजें अभी हासिल नहीं हुई हैं, इस संबंध में डिटेल जानकारी मिलने के बाद आगे का काम किया जाएगा. हलांकि 14 और 15 तारीख से पहले चरण के वैक्सिनेशन की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.