ETV Bharat / state

फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी , भारी तादाद में एलोपैथिक दवाइयां - etv bahrat mp news

फर्जी तरीके से चल रहे क्लीनिकों में स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. डॉक्टर जीके पांडेय के यहां से भारी तदाद में एलोपैथिक दवाइयां पाई गई हैं, जो क्लीनिक में रखना अवैध है.

फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:52 PM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे गोरतरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की है. कार्रवाई के दौरान डॉक्टर जीके पांडेय के क्लीनिक पर भारी तादाद में एलोपैथिक दवाएं भी बरामद की गई हैं.

फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई

रूजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इनकी बहुत दिन से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीएमचो के निर्देश के बाद यहां छापा मार गया. रूजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर जीके पांडेय बीएएमएस हैं, लेकिन इनके क्लीनिक से भारी तादाद में एलोपैथिक दवाइयां बरामद हुई हैं, जो दवाइयां रखने का अधिकार नहीं है, दूसरा मध्यप्रदेश उपचर्या और मृजोपचर्या के तहत इनका पंजीयन नहीं है. ये दो कमियां पाई गई हैं.

शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे गोरतरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की है. कार्रवाई के दौरान डॉक्टर जीके पांडेय के क्लीनिक पर भारी तादाद में एलोपैथिक दवाएं भी बरामद की गई हैं.

फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई

रूजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इनकी बहुत दिन से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीएमचो के निर्देश के बाद यहां छापा मार गया. रूजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर जीके पांडेय बीएएमएस हैं, लेकिन इनके क्लीनिक से भारी तादाद में एलोपैथिक दवाइयां बरामद हुई हैं, जो दवाइयां रखने का अधिकार नहीं है, दूसरा मध्यप्रदेश उपचर्या और मृजोपचर्या के तहत इनका पंजीयन नहीं है. ये दो कमियां पाई गई हैं.

Intro:नोट- रुजोपचार प्रभारी शाखा शहडोल राकेश श्रीवास्तव का वर्जन है।


स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, क्लीनिक से मिली भारी तादाद में एलोपैथिक दवाइयां

शहडोल- शहडोल जिला मुख्यालय से सटे गोरतरा ग्राम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की , ये छापेमार कार्रवाई अवैध क्लीनिक में की गई, जहां गोरतरा गांव में डॉक्टर जीके पांडेय के क्लीनिक में छपेमार करवाई की गई जहां से भारी तादाद में एलोपैथिक दवाएं भी बरामद की गई।


Body:फर्जी तरीके से चल रहे क्लीनिकों में आज स्वास्थ्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई की, जिसमें सिंहपुर बीएमओ राजेश मिश्रा, और शहडोल शाखा के रुजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव की टीम ने ये कार्रवाई की ।

गोरतरा गांव के डॉक्टर जीके पांडेय के क्लीनिक में छपेमार कार्रवाई की, जहां शहडोल शाखा के रुजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इनकी बहुत दिन से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीएमचो के निर्देश के बाद यहां छापामार गया,
रुजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर जीके पांडेय बीएएमएस हैं, लेकिन इनके क्लीनिक से भारी तादाद में दवाइयां बरामद हुई हैं, जो दवाइयां रखने का अधिकार नहीं है, दूसरा मध्यप्रदेश उपचर्या और मृजोपचर्या के तहत इनका पंजीयन नहीं है। ये दो कमिया पाई गई हैं बाकी वो बीएएमएस डॉक्टर हैं।




Conclusion:रुजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने आगे बताया कि डॉक्टर जीके पांडेय के यहां से भरी तदाद में एलोपैथिक दवाइयां पाई गई हैं, जो क्लीनिक में कोई नहीं रख सकता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.