शहडोल। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, वहीं मरीजों की संख्या में इजाफे के बाद अब मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बता दें कोरोना के कारण जिले में 4 लोगों की मौत हो गई है जिसमें तीन मरीज शहडोल के हैं और एक अनूपपुर का है. इतना ही नहीं बीते मंगलवार को जिले में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं और 52 लोग ठीक भी हुए हैं जिन्हें घर भेज दिया गया है.
जिले में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक 4 लोगों की मौत हुई है, इन सभी मरीजों का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं मंगलवार को 37 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है और 52 लोग ठीक हुए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1971 हो गई है जिसमें से 1,418 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. तो वहीं अभी भी एक्टिव केस की संख्या 533 हैं जिनका इलाज जारी है, शहडोल में 21, 523 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं.
जिले में कोरोना का विस्फोट काफी तेजी के साथ हो रहा है साथ ही सबसे बड़ी चिंता की बात है कि मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ है.