शहडोल। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पड़मनिया कला गांव में इन दिनों फुटबॉल का बड़ा टूर्नामेंट चल रहा है. इस संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में ग्रामीण अंचलों की 16 टीम हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि, इसका आयोजन रॉयल युवा फुटबॉल क्लब की तरफ से करवाया जा रहा है, जिस क्लब में टोटल बैगा आदिवासी खिलाड़ी हैं. इस प्रतियोगिता के संयोजक अनिल साहू बताते हैं कि, इस क्लब में शामिल बैगा आदिवासी युवा शानदार फुटबॉल खेलते हैं, पिछले 3 साल से इस फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन इसी क्लब की तरफ से करवाया जा रहा है.
हर साल होता है टूर्नामेंट का आयोजन
टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से चल रहा है, 2 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.
कई आदिवासी युवा लेते हैं हिस्सा
इस टूर्नामेंट की खासियत है कि, इसमें कई ऐसी टीमें भी हिस्सा लेती हैं, जिनमें आदिवासी युवा ही खेलते हैं.
यहां क्रिकेट नहीं, फुटबाल का है क्रेज
जहां एक ओर पूरे देश में क्रिकेट का बोलबाला है, तो वहीं दूसरीं ओर इस आदिवासी बहुल गांव में फुटबॉल का क्रेज है, यही वजह है कि यहां पिछले कई सालों से फुटबॉल का बड़ा आयोजन हो रहा है. फुटबॉल का ये टूर्नामेंट क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है.