ETV Bharat / state

शहडोल में जमकर बरसे बदरा, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान - धान की फसल में पानी

शहडोल में लम्बे समय बाद अचानक मौसम बदला और जमकर बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दी. तो वहीं धान की फसलों को भी काफी फायदा पहुंचा है.

Weather in Shahdol was pleasant due to rain in shahadol
कई दिनों बाद हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:37 PM IST

शहडोल। जिले में लंबे समय बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल नजर आए. और फिर रिमझिम फुहारों के साथ बारिश भी होने लगी. हालांकि यह बारिश ज्यादा लंबी नहीं चली लेकिन इससे काफी फायदा हुआ है. बारिश के कारण आम लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की फसलों को भी काफी फायदा हुआ है.
पिछले कुछ दिनों से जिले में तेज धूप हो रही थी, जिसकी वजह से काफी गर्मी का माहौल था और किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही थी. लेकिन सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को काफी सुकून दिया है. वहीं मौसम भी सुहाना हो चुका है, आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में बारिश का दौर भी जारी है. किसानों का कहना है कि अगर बारिश नहीं होती तो धान की फसल का बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था, लेकिन इस बारिश से धान की फसल फायदा हुआ है.

मौसम विभाग का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक मौसम विज्ञान विभाग से जो डाटा उन्हें हासिल हुआ था, उसमें अगले 5 दिनों( 19 सितंबर से 23 सितंबर) के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा आपेक्षिक आद्रता सुबह 77 से 94% एवं दोपहर में 48 से 67% रहने की संभावना है. जबकि हवा उत्तर-पूर्व दिशा से 7.0 से 8.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति चलने का अनुमान है.

धान की फसल के लिए जरूरी थी बारिश
गौरतलब है कि जिले में धान के फसल की खेती प्रमुखता से और बहुत ज्यादा रकबे में की जाती है. काफी दिनों से बारिश नहीं होने से फसल कमजोर होती जा रही थी. ऐसे में धान में ठंडक और पानी की आवश्यकता थी. किसानों की आवश्यकता को बारिश ने पूरा कर दिया है. जिससे उनके चेहरों में खुशी नजर आ रही है.

शहडोल। जिले में लंबे समय बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल नजर आए. और फिर रिमझिम फुहारों के साथ बारिश भी होने लगी. हालांकि यह बारिश ज्यादा लंबी नहीं चली लेकिन इससे काफी फायदा हुआ है. बारिश के कारण आम लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की फसलों को भी काफी फायदा हुआ है.
पिछले कुछ दिनों से जिले में तेज धूप हो रही थी, जिसकी वजह से काफी गर्मी का माहौल था और किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही थी. लेकिन सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को काफी सुकून दिया है. वहीं मौसम भी सुहाना हो चुका है, आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में बारिश का दौर भी जारी है. किसानों का कहना है कि अगर बारिश नहीं होती तो धान की फसल का बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था, लेकिन इस बारिश से धान की फसल फायदा हुआ है.

मौसम विभाग का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक मौसम विज्ञान विभाग से जो डाटा उन्हें हासिल हुआ था, उसमें अगले 5 दिनों( 19 सितंबर से 23 सितंबर) के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा आपेक्षिक आद्रता सुबह 77 से 94% एवं दोपहर में 48 से 67% रहने की संभावना है. जबकि हवा उत्तर-पूर्व दिशा से 7.0 से 8.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति चलने का अनुमान है.

धान की फसल के लिए जरूरी थी बारिश
गौरतलब है कि जिले में धान के फसल की खेती प्रमुखता से और बहुत ज्यादा रकबे में की जाती है. काफी दिनों से बारिश नहीं होने से फसल कमजोर होती जा रही थी. ऐसे में धान में ठंडक और पानी की आवश्यकता थी. किसानों की आवश्यकता को बारिश ने पूरा कर दिया है. जिससे उनके चेहरों में खुशी नजर आ रही है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.