ETV Bharat / state

Exclusive: कांग्रेस नेता अरुण यादव से खास बातचीत, PCC चीफ की दावेदारी पर दिया ये जवाब - arun yadav news

एमपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. पीसीसी चीफ के चुनाव, किसानों की कर्जमाफी समेत तमाम मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब बेबाकी से दिए हैं.

Special conversation with arun Yadav
अरुण यादव से खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 8:17 PM IST

शहडोल। एक निजी कार्यक्रम में शहडोल पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की है. सिंधिया की नाराजगी और पीसीसीचीफ को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने बेबाकी जवाब दिए हैं. इसके अलावा कमलनाथ सरकार के कामकाज और संगठन पर भी उन्होंने चर्चा की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए खुद की दावेदारी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये फैसला पार्टी को करना है, यादव ने कहा कि आलाकमान जो भी तय करेंगे उसे मैं स्वीकार करूंगा.

अरुण यादव से खास बातचीत

सवाल- आपकी सरकार का अब तक कार्यकाल कैसा रहा ?
जवाब- एक साल पहले देश की जनता ने हमें बहुमत और समर्थन दिया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. चुनाव के दौरान जो वादे वचन पत्र में किए गए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है.

सवाल- अगले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आप हैं ?
जवाब- अगला अध्यक्ष कौन बनेगा ये पार्टी आलाकमान को तय करना है. मुझे जब मौका मिला था, तब कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की थी. जिसके बाद एमपी में हमारी सरकार बन सकी. इसका सारा श्रेय मैं अपने कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं. अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ये सोनिया जी तय करेंगी.

सवाल- एक साल में सभी वचन पूरे हो गए ?
जवाब- ये बेहद खुशी की बात है कि, जो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन दिए थे उन्हें 70 फीसदी पूरा कर लिया गया है. अलगे साल में बाकी वचनों को भी पूरा कर लिया जाएगा.

सवाल- मुआवजे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ?
जवाब- राज्य में इस बार अतिवृष्टि से फसल बर्बाद हुई, जिसके बाद केंद्र सरकार से हमने 6 हजार करोड़ रुपये मुआवजा मांगा था, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि जिन किसानों के हितों की बात पीएम मोदी करते हैं, उन किसानों को सिर्फ 6 सौ करोड़ रुपए मुहैया कराए गए. केंद्र की योजनाओं में भी मध्यप्रदेश के लिए भारी कटौती की जा रही है.

कर्जमाफी पूरी क्यों नहीं हुई ?
जवाब- जहां तक कर्जमाफी की बात है, तो हमने कहा कि सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हमें खुशी है कि लगभग 7 से 8 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है. फिलहाल कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है. अगले 6 माह के भीतर सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

सवाल- ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी क्यों ?
जवाब- ये सब मीडिया की चर्चाएं हैं, सिंधिया जी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका नेतृत्व मध्यप्रदेश को प्राप्त है. हम सब लोग मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा रहेंगे.

शहडोल। एक निजी कार्यक्रम में शहडोल पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की है. सिंधिया की नाराजगी और पीसीसीचीफ को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने बेबाकी जवाब दिए हैं. इसके अलावा कमलनाथ सरकार के कामकाज और संगठन पर भी उन्होंने चर्चा की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए खुद की दावेदारी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये फैसला पार्टी को करना है, यादव ने कहा कि आलाकमान जो भी तय करेंगे उसे मैं स्वीकार करूंगा.

अरुण यादव से खास बातचीत

सवाल- आपकी सरकार का अब तक कार्यकाल कैसा रहा ?
जवाब- एक साल पहले देश की जनता ने हमें बहुमत और समर्थन दिया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. चुनाव के दौरान जो वादे वचन पत्र में किए गए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है.

सवाल- अगले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आप हैं ?
जवाब- अगला अध्यक्ष कौन बनेगा ये पार्टी आलाकमान को तय करना है. मुझे जब मौका मिला था, तब कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की थी. जिसके बाद एमपी में हमारी सरकार बन सकी. इसका सारा श्रेय मैं अपने कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूं. अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ये सोनिया जी तय करेंगी.

सवाल- एक साल में सभी वचन पूरे हो गए ?
जवाब- ये बेहद खुशी की बात है कि, जो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन दिए थे उन्हें 70 फीसदी पूरा कर लिया गया है. अलगे साल में बाकी वचनों को भी पूरा कर लिया जाएगा.

सवाल- मुआवजे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ?
जवाब- राज्य में इस बार अतिवृष्टि से फसल बर्बाद हुई, जिसके बाद केंद्र सरकार से हमने 6 हजार करोड़ रुपये मुआवजा मांगा था, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि जिन किसानों के हितों की बात पीएम मोदी करते हैं, उन किसानों को सिर्फ 6 सौ करोड़ रुपए मुहैया कराए गए. केंद्र की योजनाओं में भी मध्यप्रदेश के लिए भारी कटौती की जा रही है.

कर्जमाफी पूरी क्यों नहीं हुई ?
जवाब- जहां तक कर्जमाफी की बात है, तो हमने कहा कि सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हमें खुशी है कि लगभग 7 से 8 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है. फिलहाल कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है. अगले 6 माह के भीतर सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

सवाल- ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी क्यों ?
जवाब- ये सब मीडिया की चर्चाएं हैं, सिंधिया जी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका नेतृत्व मध्यप्रदेश को प्राप्त है. हम सब लोग मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा रहेंगे.

Intro:Exclusive interview जानिए प्रदेश अध्यक्ष, और सिंधिया के सवाल पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने क्या कहा ?

शहडोल- शहडोल में आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पहुंचे, जहां उन्होंने Etv Bharat से एक्सक्लूसिव बातचीत की। प्रदेश अध्यक्ष, सिंधिया को लेकर सवाल साथ ही कई बड़े सवाल का जवाब उन्होंने Etv Bharat को दिया।


Body:सवाल- आपकी सत्ता है अभी तक काम कैसा चल रहा है।

कांग्रेस नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस सवाल पर कहा मध्यप्रदेश में लगभग एक साल पहले देश की जनता ने हमें समर्थन दिया था और कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार है। जो वचन हमने चुनाव से पहले जनता को दिए थे, उन वादों को निभाने का भरसक प्रयास हम लोग कर रहे हैं।

सवाल- प्रदेश में जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी तो आप प्रदेश अध्यक्ष थे, अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बन सकता है क्या आपको ये ज़िम्मेदारी मिल सकती है।

इस सवाल पर अरुण यादव ने कहा प्रदेश का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा ये तय दिल्ली से होगा, मुझे उस समय मौका मिला था तब हमारे कार्यकर्ताओं ने साथियों ने जमकर मेहनत की, जिससे एमपी में हमारी सरकार बन सकी। इसका सारा श्रेय मैं अपने कार्यकर्ताओं को देना चाहता हूँ। अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ये सोनिया जी तय करेंगी।

और जो सोनिया जी तय करेंगी वो एमपी के सभी कांग्रेस नेताओं को मान्य होगा।

सवाल- कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने को हैं क्या सभी किये गए वचन पूरे हो गए।

इस सवाल पर अरुण यादव ने कहा ये बेहद खुशी की बात है जो मुख्यमंत्री ने कहा था वादा नहीं प्रदेश की जनता को जो वचन दिया था उन वचनों को शत प्रतिशत एक साल के अंदर पूरा किया, 70 फीसदी वचन को पूरा किया है। और अगले साल के अंदर और किये गए वादों को पूरा करेंगे।

सवाल- किसानों के कर्जमाफी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं किसानों के मुआवजे को लेकर क्या कहेंगे।

प्रदेश में इस बार अतिवृष्टि हुई फसल बर्बाद हुआ, जिसके बाद केंद्र सरकार को हमने 6 हज़ार करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन ये दुर्भाग्य है, इस देश का जो प्रधानमंत्री किसान की बात करते हैं, उसी प्रधानमंत्री द्वारा सिर्फ 600 करोड़ रुपये मुहैया कराया गया और केंद्र शासी जितने भी योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं उसमें भारी कटौती सेंट्रल फण्ड से प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं।

जहां तक कर्जमाफी की बात है तो हमने कहा था हम सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हमें खुशी है कि लगभग 7 से 8 लाख किसानों का कर्जमाफी हो चुका है।

दूसरे फेस में भी कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है। अगले 6 माह के अंदर किसानों की कर्जमाफी पूरी हो जाएगी।



Conclusion:सवाल- ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं कभी लोग कहते हैं वो पार्टी से नाराज है कभी कहते हैं पार्टी बदल सकते हैं क्या है सच।

ये सब मीडिया की चर्चाये हैं सिंधिया जी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनका नेतृत्व मध्यप्रदेश को प्राप्त है हम सब लोग मिलकर प्रदेश के कमलनाथ जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.