शहडोल। रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई, एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों से फिसलकर मौत हो गई, पिछले कई सालों से रेलवे स्टेशन पर रैंप की मांग की जा रही है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है.
जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि सुरती बाई अपने बेटे के घर आई थी. मुलाकात के बाद वो अपने घर उमरिया वापस जा रही थी. जहां रेलवे स्टेशन पर मृतक महिला का बेटा, उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर छोड़कर चला गया था. जिसके बाद सुरती बाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से 2-3 प्लेटफॉर्म के लिए फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियां चढ़कर जा रही थी. तभी सुरती बाई का पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वो नीचे गिर गईं, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पिछले कई सालों से शहडोल रेलवे स्टेशन के लिए रैंप की मांग की जा रही है. दिव्यांगों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक ट्रेन पकड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज क्रॉस करके प्लेटफॉर्म दो और तीन पर जाना पड़ता. जिससे आए दिन लोगों को परेशानी होती है. लेकिन सड़ा सवाल ये है कि आखिर कब रेलवे की नींद खुलेगी और कब रैंप बनाया जाएगा.