शहडोल। जिला मुख्यालय के बाणगंगा ऐतिहासिक कुंड में हर साल की तरह इस बार भी काफी संख्या में लोग पहुंचे. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए शुभ अवसर पर उपस्थित रहे.
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी लोगों ने लगाई आस्था की डुबकीमकर संक्रांति के महापर्व पर लोगों ने शहडोल जिला मुख्यालय के बाणगंगा कुंड में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु यहां पर पहुंच गए. अभी भी लगातार लोगों का आना-जाना शुरू है.
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी बाणगंगा कुंड का है ऐतिहासिक महत्वबाणगंगा कुंड का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी है. इस कुंड को चमत्कारी कुंड माना जाता है. इस कुंड के पानी को लेकर लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है. लोग स्कूल में स्नान तो करते ही है. साथ ही पूजा-पाठ कर कुंड से जल लेकर अपने घरों की ओर रवाना हो जाते है, जिसे वह काफी शुद्ध जल मानते हैं.
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी कड़ाके की ठंड में भी पहुंच रहे लोग जिले भर में पिछले 2 दिनों से काफी ठंड हो रही है. मौसम खुलने के बाद से यहां टेंपरेचर लगातार डाउन हो रहा है. आज सुबह 5 बजे 4-5 डिग्री सेल्सियस के करीब टेंपरेचर रहा. इसके बाद भी इस कड़ाके की ठंड में लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे.
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी गौरतलब है कि, बाणगंगा कुंड में हर साल मकर संक्रांति के महापर्व पर काफी ज्यादा तादात में भीड़ होती है. कुंड में लोग सुबह-सुबह स्नान करने पहुंचते. नगर पालिका ने भी इसके लिए पिछले साल की तरह ही विशेष व्यवस्थाएं की हैं. बैरिकेट्स लगाए हैं. लोगों के कपड़े बदलने के लिए जगह बनाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस भी चाक-चौबंद व्यवस्था देख रही है.