शहडोल। जिले में काफी समय से कृषि महाविद्यालय की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कृषि महाविद्यालय की सौगात इस आदिवासी अंचल को नहीं मिली है. शहडोल सम्भाग आदिवासी अंचल तो है ही साथ ही कृषि प्रधान भी है. अब एक बार फिर से भारतीय किसान संघ ने कृषि महाविद्यालय की मांग को तेज कर दिया है और इस बार तो भारतीय किसान संघ का कहना है कि जब तक बात नहीं मानी जाएगी तब तक सरकार का पीछा नहीं छोड़ने वाले, फिर चाहे उसके लिए कितने भी आंदोलन क्यों न करना पड़े.
वहीं कृषि महाविद्यालय की मांग को लेकर कांग्रेस का भी कहना है कि वो भी लगातार इसकी मांग कर रही है. पहली बार मुख्यमंत्री जब शहडोल आए थे तभी इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया था. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया की अभी हाल ही में मुख्यमंत्री के नाम कृषि महाविद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है और वो अब इसकी मांग और तेज करने वाले हैं.
वहीं शहडोल कांग्रेस का भी मानना है, की जिले को कृषि महाविद्यालय की सौगात मिलनी चाहिए. यहां इसकी जरूरत है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार नामदेव कहते हैं कि यहां कृषि महाविद्यालय बहुत जरूरी है और इसीलिए जब मुख्यमंत्री पहली बार शहडोल पहुंचे थे तो उन्हें इस बात को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था.