शहडोल। जिले में तीन कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, ग्रामीण अंचल में भी कोरोना का खौफ साफ तौर पर देखा जा रहा है, बचाव के लिए जिससे जो बन पड़ रहा है वो करने में जुटा है. कुछ ऐसा ही एक नज़ारा एक गांव में तब दिखा जब लोगों के हर दिन दीवार में बैठने से परेशान होकर एक परिवार ने अपने घर की पूरी दीवार पर ग्रीस लगा दिया. ताकि वहां जमावड़ा न लग सके और घर के आसपास सोशल डिस्टेंस भी बना रहे.
तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है किस तरह से पूरी दीवार में ग्रीस लगा दिया गया है, ग्राम ऐंताझर में एक घर के बाहर ये नज़ारा देखने को मिला. घर के लोगों ने बताया कि जब घर बनाये जाते हैं तो घर के बाहर एक छोटी सी दीवार अलग से बनाई जाती है और इन जगहों पर सुबह शाम गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर बैठते थे. लेकिन अब कोरोना के चलते सोशल डिस्टेसिंग जरूरी है, बावजूद लोग इसका पालन नहीं कर रहे थे. जिसके चलते उन्हें दीवार पर ग्रीस लगाना पड़ा.
घर के बाहर किसी तरह की अनावश्यक भीड़ न लगे अपने घर की पूरी दीवार में ग्रीस लगा दिया. ग्रामीण ने कहा कि कोरोना ने गांवों में भी दस्तक दे दी है. जिससे बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है. इसलिए वो लोगों से सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने और उनके घर के आसपास किसी तरह का जमावड़ा न लगे इसलिए उन्होंने दीवार में ग्रीस लगा दिया.
बता दें कि जब से जिले में कोरोना के तीन मरीज़ मिले हैं तभी से लोगों में बहुत ज्यादा खौफ है. अब लोग बहुत सावधानी बरत रहे हैं, किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं ले रहे और लोगों से दूरियां बनाकर रहे हैं.