शहडोल। कोविड-19 की धीमी गति और लोगों को होने वाली परेशानी के चलते अनूपपुर सीएमएचओ को अभी हाल ही में हटा दिया गया है. वहां लक्ष्य के अनुरूप काफी कम टीकाकरण हुआ था. दूसरी ओर शहडोल जिले की बात करें तो टीकाकरण का काम यहां काफी तेजी के साथ चल रहा है और टीकाकरण को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह भी दिख रहा है. जिले में अब तक 12,072 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है, जबकि इनमें से 4,070 हेल्थ केयर वर्कर्स ऐसे हैं. जिनको टीके की दूसरी डोज भी लग चुकी है और इधर कोरोना मरीजों की बात करें तो अब शहडोल जिले में भी पिछले एक हफ्ते से मरीज मिलने शुरू भी हो चुके हैं.
- दूसरे चरण में भी जमकर वैक्सीनेशन
जिले में टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था. इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों को टीका लगना था. 10 मार्च की स्थिति में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 3,032 बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 671 बीमार लोगों को कोविड-19 की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 16 जनवरी से अब तक टोटल 12,072 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इनमें से अधिकतर का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन था, जबकि कुछ के ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किए गए हैं.
- जिले में वैक्सीन की उपलब्धता
जिले में अब तक वैक्सीनेशन की उपलब्धता को लेकर बात करें तो जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे के अनुसार जिले में अब तक 16,144 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इनमें से 2 फीसदी यानी करीब 300 डोज ही खराब हुई हैं. वर्तमान में कोविशील्ड वैक्सीन की 9,700 और को वैक्सीन की 1000 डोज उपलब्ध हैं. आगे के टीकाकरण अभियान में हितग्राहियों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जाएगी. कोवैक्सीन की शेष 1000 डोज का इस्तेमाल उन हितग्राहियों को दूसरी डोज लगाने के लिए किया जाएगा, जिनको पहली डोज को वैक्सीन की लग चुकी है.
- 8 मार्च से बूथवार टीकाकरण
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत में निर्धारित टीकाकरण केंद्रों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करते हुए टीकाकरण किया गया. वहीं 8 मार्च से बूथवार लोगों को चिन्हित करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए संबंधित टीकाकरण केंद्रों के अंतर्गत आने वाले पोलिंग बूथ के हिसाब से हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए बुलाया जा रहा है और टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण केंद्रों में जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, सिविल हॉस्पिटल, ब्यौहारी और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी शामिल हैं. जिले की कुल आबादी के करीब 14 फीसदी यानी डेढ़ लाख के आसपास बुजुर्ग हैं. वहीं 10 फ़ीसदी यानी करीब एक लाख ऐसे व्यक्ति हैं. जिनकी उम्र 40 से ऊपर है और वह बीमार है इनका टीकाकरण होना है.
- 13 से पीएचसी में भी लगेगा टीका
टीकाकरण के लिए जो प्लान बनाया गया है, उसके मुताबिक सभी बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है. सीएचसी कवर करने के बाद अब 13 मार्च से सभी पीएचसी को कवर करने की तैयारी है. यानी सीएचसी के साथ-साथ सभी पीएचसी में भी टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा. पीएचसी के अंतर्गत आने वाले पोलिंग बूथों के हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा. वहीं इसके बाद जिन सब सेंटर में सीएचओ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर पदस्थ हैं, वहां टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाना है. इसकी मैपिंग बूथ के हिसाब से ही किया जा रही है.
- जिले में कोरोना की स्थिति
जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो जिले में गुरूवार को भी तीन कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. गुरुवार को 147 सैंपल की जांच की गई थी. इनमें से तीन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 2 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. इनमें से 12 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि चार का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पिछले 1 सप्ताह से लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को जहां 3 मरीज मिले, वहीं बुधवार को एक मंगलवार को चार सोमवार को 3 और रविवार को एक और शनिवार को 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे. अलाम ये रहा कि पिछले 6 दिनों के भीतर 14 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इससे लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस के 3009 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2,963 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस बीमारी से 48 लोगों की मौत हुई है.