शहडोल। कलेक्टर सत्येंद्र सिंह आज अचानक ही जिला चिकित्सालय के ओपीडी का निरीक्षण करने पहुंच गए. जहां उन्होंने अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों से लेकर वहां खड़े गार्ड और डयूटी डॉक्टर्स को कई दिशा निर्देश जारी किए. पहले कलेक्टर ने वहां खड़े लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाने की सलाह दी, और कहा कि कोरोना के रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोना और बिना काम के घर से बाहर न निकलना ही अचूक दवा है.
कलेक्टर ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि इस महामारी से खुद बचें और दूसरों को भी सुरक्षित करें. कलेक्टर ने वहां उपस्थित लोगों को यह भी समझाया कि 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं. टीकाकरण कराने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता.
विधायक रामपाल सिंह ने किया कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल
ड्यूटी डॉक्टर्स को कही ये बात
कलेक्टर ने ओपीडी में बैठे चिकित्सकों से चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर मरीजों का उपचार करें और यह सुनिश्चित करें कि मरीज ओपीडी के अंदर भीड़ न लगाएं और मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी सलाह दी. कलेक्टर ने सुरक्षा गार्ड को वहीं पर निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि ओपीडी में चिकित्सकों को एक-एक कर मरीज दिखाना सुनिश्चित करें यहां कोई भी अनावश्यक भीड़ न लगाएं.