शहडोल। जिले के जैतपुर रोड पर सड़क हादसा हो गया, जहां आमने-सामने से बाइक और ऑटो में भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी तेज थी, कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल बीती रात जैतपुर रोड में उस वक्त बड़ी दुर्घटना हो गई, जब एक ओर से ऑटो तेज रफ्तार में जा रहा था और दूसरी ओर से बाइक भी तेज रफ्तार में आ रही थी. जिसके बाद ऑटो और बाइक की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई, जिसकी सूचना तुरंत वहां के आसपास के ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को दी, सूचना मिलते ही बुढार 108 लोकेशन की एम्बुलेंस तत्काल समय ना गवाते हुए घटना स्थल के लिए रवाना हो गई.
बस और ट्रक में भिड़ंत, 9 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
घटना में कई लोगों को चोट आई है, जिसमें से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका नाम बाल्मीक यादव 24 वर्ष बताया गया, घायल व्यक्ति बिरुहली गांव का रहने वाला है, जिसके सिर और हाथ में काफी छोटें आईं हैं, एम्बुलेंस में मौजूद E.M.T राजेश साहू और पायलट शैलेश कुमार शर्मा की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बुढार में भर्ती कराया गया, जहां घायल का इलाज चल रहा था, लेकिन हालात क्रिटिकल होने की वजह से उसे शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया.