Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण नवरात्रि के बाद इस हफ्ते के आखिर में पड़ने जा रहा है. यह जो चंद्र ग्रहण पड़ रहा है, वो पूरे भारतवर्ष में दिखेगा. इस बार जो चंद्र ग्रहण पड़ रहा है, वो किस राशि के लिए शुभ होगा, तो किस राशि के लिए अशुभ होगा, किन्हें सावधान रहना है और ये चंद्र ग्रहण किन्हें मालामाल कर देगा. आइए जानते हैं सब कुछ जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से
चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, ठीक नवरात्रि के बाद है. शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर की रात में 29 तारीख को है, कहा जाए तो 29 अक्टूबर को है, ये चंद्र ग्रहण पूरे भारतवर्ष में एक साथ दिखाई देगा, तो सभी राशियों में इसका अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलेगा. जैसे- कहीं लाभ है, तो कहीं हानि है.
मेष राशि: मेष राशि की बात करें, तो ये चंद्रग्रहण मेष राशि वाले जातकों को प्रभावित करेगा, इसमें वाहन दुर्घटना या गिरने से नुकसान या पेड़ पौधों से गिरने से हाथ पैर में चोट लगने की पूरी संभावना रहेगी, इसलिए ध्यान रखें, मेष राशि वालों के लिए घात है, संभलकर रहें.
वृष राशि: दूसरी राशि है वृष, इसमें हानि है. व्यापारी वर्ग विशेष ध्यान दें, इस राशि के जातक खुली आंखों से चंद्र ग्रहण को ना देखें, इसकी छाया को न देखें, अगर ऐसा करते हैं तो उनके व्यापार में हानि होगी और विशेष रूप से जैसे कपड़ा है और अनाज है, ऐसे व्यापारियों को हानि होने की पूर्ण संभावना रहेगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही लाभप्रद समय रहेगा, खुली आंखों से चंद्र ग्रहण देखें, बाहर निकले चंद्रमा का दर्शन करें. विशेष रूप से उस दिन चंद्रमा देखने के बाद स्नान करें और शिवजी के ऊपर जल चढ़ाएं, तो ऐसे जातक किसी भी काम में हाथ डालें या नौकरी करें कोई व्यापार करें, उसमें लाभ ही लाभ होगा.
कर्क राशि: ये चंद्र ग्रहण कर्क राशि वालों के लिए और अच्छा है, सुख समृद्धि बनी रहेगी, धन की प्राप्ति होगी. अच्छी खबर आएगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसमें बरक्कत होगी. जो भी काम करेंगे उसमें लाभ होगा और सुख का पूर्ण संचार रहेगा, घर में खुशियां रहेंगी.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो इस राशि वाले जातकों को इस बात का ध्यान रखना है कि किसी तरह के वाद विवाद में न फंसे, किसी के साथ चुगली ना करें. जहां हैं वहीं स्थिर रहें या दूसरे समाज में जाते हैं या अपना स्थान बदलते हैं, अपना स्थान बदलकर दूसरे दल में जाते हैं, दूसरी जगह जाते हैं तो मान सम्मान में हानि हो सकती है, खुली आंखों से चंद्रग्रहण ना देखें.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों को विशेष तौर पर ध्यान रखना है, क्योंकि जो कन्या राशि वाले जातक हैं वे चंद्र ग्रहण देखेंगे या चंद्र ग्रहण की छाया देखेंगे या चंद्र ग्रहण का सूतक और मोक्ष तक अगर ग्रहण देख लिए चंद्रमा की परछाई अगर उनके ऊपर पड़ गई तो मृत तुल्य कष्ट होगा. ऐसे जातक विशेष ध्यान रखें अपने घरों पर रहें, वाहन ना चलाएं, कहीं पर भी अकेले यात्रा न करें, नदी नाले के पास न जाए, बाग बगीचे में न जाए, ऐसी जगह पर न जाए जहां जीव-जंतु रहते हैं, जहां नुकसान हो सकता है, सावधानी रखें.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो तुला राशि वाले जातकों को विशेष ध्यान रखना है, उनकी जो पत्नियां हैं, उनके ऊपर कोई ना कोई पीड़ा कष्ट का प्रकोप होगा. जैसे कमर में दर्द हो सकता है, सिर दर्द हो सकता है, बुखार आ सकता है और अनबन होने की पूर्ण संभावना है, इसलिए ऐसे जातक भी ग्रहण के समय चंद्रमा को ना देखें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जो भी जातक हैं वो बहुत सुखी रहेंगे, ये ग्रहण इनके लिए शुभ रहेगा. जितने वृश्चिक राशि वाले जातक हैं, ग्रहण देख सकते है, स्नान, पूजन करें और मंत्रों का जाप, हवन करें. बहुत उत्तम समय रहेगा, बहुत शुभ रहेगा, सुख समृद्धि रहेगी, घर में पारिवारिक द्वेष नहीं रहेगा और सुखमय वातावरण रहेगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले जितने भी जातक हैं, इस राशि के जातकों को चिंता होगी, जिनके परिजन बाहर हैं, जिनके करीबी लोग बाहर हैं कोई भी ऐसी खबर आएगी जिससे उन्हें चिंता होगी. ग्रहण के समय थोड़ा दूरी बनाकर रखें, ऐसे जातक भी ग्रहण के समय थोड़ा सावधानी बरतें.
मकर राशि: मकर राशि वालों को और ध्यान रखना है, जैसे अचानक ही कोई परेशानी उनके सामने आ सकती है. अचानक ही रोगों का संचार हो सकता है, जैसे कोई भी छोटे-मोटे रोगों का संचार होगा. सिर दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम होने की पूर्ण संभावना है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए उत्तम समय है, लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और उनके घरों में धन की वर्षा होगी. अचानक घर में धन मिलने के योग बनेंगे, घर में खूब खुशियां रहेंगी.
मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए भी हानि है, कोई भी कार्य करें. बहुत सोच समझकर कार्य करें, क्योंकि अगर थोड़ी भी लापरवाही करते हैं, तो ऐसे जातकों के लिए नुकसान होने की पूर्ण संभावना है. व्यापार में सोच समझकर पैसा फंसाएं और अगर किसी को भी उधारी देते हैं, तो विशेष सोच समझ कर दें और कोई भी सामान खरीदते हैं, तो सोच समझ कर लें नहीं तो हानि हो सकती है.