शहडोल। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब जिले में बाहर से आये दो मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज एक बार फिर से एक और मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हो गई है तीनों ही बाहर से आए हुए मजदूर हैं.
सीएमएचओ ओपी चौधरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की जिले में अभी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और वही आज एक और 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.
बता दें की ये महिला भी बाहर मजदूरी करती थी, जो सागर जिले के खुरई से आई थी, इस महिला मज़दूर का सैम्पल भी 25 अप्रैल को लिया गया था, जिसके बाद आज इस महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है.
ग़ौरतलब है की इस महिला के कोरोना पॉजिटिव आते ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या तीन हो गई है, जिले में तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मजदूर हैं जो बाहर मजदूरी करते थे और अभी हाल ही में शहडोल वापस आए हैं. दो मरीज़ों का पहले से ही शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. इसके साथ ही शहडोल जिले में पिछ्ले एक सप्ताह में लगभग 4500 मजदूरों की सागर और विदिशा से वापस आने की खबर है.