शहडोल। मध्यप्रदेश सरकार 10 जुलाई को अपना बजट पेश करेगी. जिसे लेकर प्रदेश के अलग-अलग वर्ग के लोगों की अपनी राय है. युवा, डॉक्टर, व्यापारी, आम नागरिक सभी वर्ग के लोगों की इस बार प्रदेश सरकार से काफी उम्मीदें हैं.
क्या कहा युवाओं ने
जिले के युवाओं को इस बार प्रदेश सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. रोजगार, शराबबंदी को लेकर जिले के युवाओं ने खुलकर ईटीवी भारत से अपनी राय रखी. युवाओं का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसको लेकर इस बार बजट में प्रदेश सरकार को कुछ करना चाहिए. इसके अलावा युवाओं ने प्रदेश सरकार से इस बार के बजट में शराबबंदी को लेकर भी काफी उम्मीदें पाल रखी है. युवाओं का कहना है की प्रदेश में शराबबंदी भी होनी चाहिए. जिससे प्रदेश के युवा नशे से दूर रहें.
व्यापारियों ने कहा
प्रदेश के बजट को लेकर व्यापारियों ने भी खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा इस बार के बजट में छोटे व्यापारियों के लिए भी सरकार कुछ करे जिससे वो आगे बढ़ सकें.
आम लोगों की क्या है उम्मीद
प्रदेश के बजट को लेकर इस बार आम लोगों ने भी काफी उम्मीदें पाल रखी हैं. लोगों का साफ कहना है कि इस बार के बजट में सरकार महंगाई की ओर अपना ध्यान दें. मंहगाई से आम लोगों की कमर टूट रही है. पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बजट को लेकर बोले डॉक्टर
प्रदेश सरकार के बजट को लेकर इस बार डॉक्टर्स की भी काफी उम्मीदें हैं. डॉक्टर अविनाश सिंह कहते हैं कि सरकार को स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाना चाहिए. जिससे आम लोगों को और अच्छी सुविधाएं मिल सकें. इसके अलावा डॉक्टर्स की सैलरी भी कुछ बढ़नी चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ भी बढ़ाना चाहिए. जिससे जो स्टाफ की कमी झेल रहे हैं वो कवर हो सके.
प्रदेश सरकार से बजट को लेकर हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना ये है कि कांग्रेस की सत्ता आने के बाद प्रदेश सरकार का बजट कैसा रहता है. इस बजट से प्रदेश के लोग कितने संतुष्ट हो पाते हैं.