ETV Bharat / state

शहडोल जिला अस्पताल में 8 मासूमों की मौत, सिविल सर्जन बोले- गंभीर हालत में लाते हैं परिजन - Civil Surgeon of Shahdol District Hospital

शहडोल जिला अस्पताल में दो और मासूमों की मौत हो गई है. इसके बाद अब तीन दिन के अंदर मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी मासूम गंभीर अवस्था में थे, जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है. इस सिलसिलेवार मौतों का कारण जानने ETV भारत की टीम ने शहडोल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएस बारिया बातचीत की.

again-two-infants-died-in-shahdol-district-hospital
शहडोल में फिर दो मासूमों की मौत
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 4:20 PM IST

शहडोल। शहडोल जिला अस्पताल में मासूमों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवाल को दो और मासूमों की मौत हो गई है. एक के बाद एक अब तक जिला अस्पताल में 8 मासूमों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक यहां आने वाले सभी नवजात गंभीर अवस्था में आते हैं. मंगलवार को जिन दो बच्चों की मौत हुई है, वे दोनों बच्चे अनूपपुर जिले के ठाठ पाथर और हर्रा टोला गांव से गंभीर अवस्था में इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल लाए गए थे. लगातार हो रही इन मौतों ने स्वास्थ्य महकमे पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे सवालों का जवाब जानने के लिए ETV भारत की टीम ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएस बारिया के साथ बातचीत की.

शहडोल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से बातचीत

सवाल: आखिर क्या वजह है जो लगातार जिला अस्पाल में नवजातों की मौत हो रही है?

जवाब: 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच 8 नवजातों की मौत हुई है. इनमें 5 शहडोल जिले से, 2 अनूपपुर और एक उमरिया के नवजात शामिल हैं. सिविल सर्जन बीएस बारिया का का कहना है कि जब से शहडोल में मेडिकल कॉलेज बना है, तब से सभी नवजात रेफर होकर शहडोल जिला अस्पताल आते हैं.

सवाल: गंभीर अवस्था में नवजातों को किया जाता है दाखिल. अब तक कौन-कौन सी अवस्थाओं में बच्चों को किया गया है दाखिल?

जवाब: ज्यादातर बच्चे यहां क्रीटिकल कंडीशन में ही दाखिल होते हैं. अनूपपुर से जो दो नवजात आए थे, वे दोनों ही सीरियस थे. दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन देर रात दोनों एक्सपायर हो गए.

सवाल: आखिर क्यों गंभीर अवस्था में ही जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं लोग?

जवाब: मरीज इतनी गंभीर अवस्था में आते हैं, कि हम उनको कहीं रेफर नहीं कर पाते हैं. हम चाहकर भी उन्हें जबलपुर-रीवा नहीं भेज पाते, क्योंकि वहां पहुंचने के लिए करीब पांच घंटे का सफर तय करना होगा. मरीजों की कंडीशन इतनी अच्छी नहीं होती कि उन्हें वहां रेफर किया जा सके. इसके साथ ही मरीजों के अभिभावक भी इतने गरीब रहते हैं कि वो मरीज को कहीं और नहीं ले जाना चाहते हैं.

पढ़ें:- शहडोल में 48 घंटे में 6 नवजात बच्चों की मौत पर सवाल, कमिश्नर ने अभिभावकों को ठहराया जिम्मेदार

इससे पहले 6 और बच्चों की मौत

शहडोल जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटे में लगातार छह बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. यह सभी मौत पीआईसीयू और एसएनसीयू में हुई है. इस मामले में कल पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. भोपाल से लेकर शहडोल तक जानकारियां इधर से उधर होती रहीं, इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने भी पूछताछ की है. इन नवजातों की मौतों को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जो बच्चे आ रहे हैं वो अति गंभीर स्थिति में आ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका है.

पढ़ें- शहडोल में 6 नवजात बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा- जिम्मेदारों पर तुरंत हो कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दिए जांच के आदेश

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी संज्ञान लिया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर: स्वास्थ्य मंत्री ने शहडोल में नवजात बच्चों की मौत मामले में दिए जांच के आदेश

शहडोल जिला अस्पताल बच्चों की मौत के मामले में अक्सर सुर्खियों में रहता है. पिछले साल भी शहडोल जिले में जिला चिकित्सालय में 6 मासूमों की मौत हुई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था और उस दौरान तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट शहडोल पहुंचे हुए थे और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था. उसी दौरान उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन पर कार्रवाई भी की थी.

शहडोल। शहडोल जिला अस्पताल में मासूमों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवाल को दो और मासूमों की मौत हो गई है. एक के बाद एक अब तक जिला अस्पताल में 8 मासूमों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक यहां आने वाले सभी नवजात गंभीर अवस्था में आते हैं. मंगलवार को जिन दो बच्चों की मौत हुई है, वे दोनों बच्चे अनूपपुर जिले के ठाठ पाथर और हर्रा टोला गांव से गंभीर अवस्था में इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल लाए गए थे. लगातार हो रही इन मौतों ने स्वास्थ्य महकमे पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे सवालों का जवाब जानने के लिए ETV भारत की टीम ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएस बारिया के साथ बातचीत की.

शहडोल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से बातचीत

सवाल: आखिर क्या वजह है जो लगातार जिला अस्पाल में नवजातों की मौत हो रही है?

जवाब: 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच 8 नवजातों की मौत हुई है. इनमें 5 शहडोल जिले से, 2 अनूपपुर और एक उमरिया के नवजात शामिल हैं. सिविल सर्जन बीएस बारिया का का कहना है कि जब से शहडोल में मेडिकल कॉलेज बना है, तब से सभी नवजात रेफर होकर शहडोल जिला अस्पताल आते हैं.

सवाल: गंभीर अवस्था में नवजातों को किया जाता है दाखिल. अब तक कौन-कौन सी अवस्थाओं में बच्चों को किया गया है दाखिल?

जवाब: ज्यादातर बच्चे यहां क्रीटिकल कंडीशन में ही दाखिल होते हैं. अनूपपुर से जो दो नवजात आए थे, वे दोनों ही सीरियस थे. दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन देर रात दोनों एक्सपायर हो गए.

सवाल: आखिर क्यों गंभीर अवस्था में ही जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं लोग?

जवाब: मरीज इतनी गंभीर अवस्था में आते हैं, कि हम उनको कहीं रेफर नहीं कर पाते हैं. हम चाहकर भी उन्हें जबलपुर-रीवा नहीं भेज पाते, क्योंकि वहां पहुंचने के लिए करीब पांच घंटे का सफर तय करना होगा. मरीजों की कंडीशन इतनी अच्छी नहीं होती कि उन्हें वहां रेफर किया जा सके. इसके साथ ही मरीजों के अभिभावक भी इतने गरीब रहते हैं कि वो मरीज को कहीं और नहीं ले जाना चाहते हैं.

पढ़ें:- शहडोल में 48 घंटे में 6 नवजात बच्चों की मौत पर सवाल, कमिश्नर ने अभिभावकों को ठहराया जिम्मेदार

इससे पहले 6 और बच्चों की मौत

शहडोल जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटे में लगातार छह बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. यह सभी मौत पीआईसीयू और एसएनसीयू में हुई है. इस मामले में कल पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. भोपाल से लेकर शहडोल तक जानकारियां इधर से उधर होती रहीं, इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने भी पूछताछ की है. इन नवजातों की मौतों को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जो बच्चे आ रहे हैं वो अति गंभीर स्थिति में आ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका है.

पढ़ें- शहडोल में 6 नवजात बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा- जिम्मेदारों पर तुरंत हो कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दिए जांच के आदेश

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी संज्ञान लिया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर: स्वास्थ्य मंत्री ने शहडोल में नवजात बच्चों की मौत मामले में दिए जांच के आदेश

शहडोल जिला अस्पताल बच्चों की मौत के मामले में अक्सर सुर्खियों में रहता है. पिछले साल भी शहडोल जिले में जिला चिकित्सालय में 6 मासूमों की मौत हुई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था और उस दौरान तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट शहडोल पहुंचे हुए थे और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था. उसी दौरान उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन पर कार्रवाई भी की थी.

Last Updated : Dec 1, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.