ETV Bharat / state

20 करोड़ की ठगी के आरोपी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, सबके सामने उतारी पैंट - Amit Jain Shahdol

शहडोल में करीब 20 करोड़ रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना पति-पत्नी ने पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने खुद को बेकसूर बताया.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:22 PM IST

शहडोल। शहडोल पुलिस ने करीब 20 करोड़ की ठगी के आरोपी पति-पत्नी सहित 6 जालसाजों का पर्दाफाश किया है. जो भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर अलग-अलग बैंकों से लोन स्वीकृत कराकर फर्जीवाड़ा करते थे. और उनका पूरा पैसा सफाचट कर जाते थे. ए़डिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य के मुताबिक कुछ शिक्षकों ने शिकायत की थी, कि अमित जैन नाम का एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने साथियों के साथ मिलकर तमाम शिक्षकों के साथ ठगी की है,

शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके नाम से लोन लेकर करीब 20 करोड़ रूपए का फर्जीवाड़ा किया है.बता दें इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना और सोहागपुर थाना में की गई थी. पीड़ितों के शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच की, और लगभग 20 करोड़ रुपए के ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाया गया. जहां आरोपी अमित जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया. इस दौरान एडिशनल एसपी, डीएसपी हेड क्वार्टर और पुलिसकर्मी मौजूद थे. आरोपी लगातार पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाता रहा. यहां तक कि उसने कपड़े उतारकर मारपीट के निशान दिखाए. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को मौके से लेकर चली गई.

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने आरोपी के आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी बहुत ही शातिर और पढ़ा लिखा है. उसने एमबीए और एलएलबी किया है. जिसके बल पर उसने इस पूरे फर्जीवाड़े के काम को अंजाम दिया.

शहडोल। शहडोल पुलिस ने करीब 20 करोड़ की ठगी के आरोपी पति-पत्नी सहित 6 जालसाजों का पर्दाफाश किया है. जो भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर अलग-अलग बैंकों से लोन स्वीकृत कराकर फर्जीवाड़ा करते थे. और उनका पूरा पैसा सफाचट कर जाते थे. ए़डिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य के मुताबिक कुछ शिक्षकों ने शिकायत की थी, कि अमित जैन नाम का एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने साथियों के साथ मिलकर तमाम शिक्षकों के साथ ठगी की है,

शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके नाम से लोन लेकर करीब 20 करोड़ रूपए का फर्जीवाड़ा किया है.बता दें इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना और सोहागपुर थाना में की गई थी. पीड़ितों के शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच की, और लगभग 20 करोड़ रुपए के ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाया गया. जहां आरोपी अमित जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया. इस दौरान एडिशनल एसपी, डीएसपी हेड क्वार्टर और पुलिसकर्मी मौजूद थे. आरोपी लगातार पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाता रहा. यहां तक कि उसने कपड़े उतारकर मारपीट के निशान दिखाए. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को मौके से लेकर चली गई.

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने आरोपी के आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी बहुत ही शातिर और पढ़ा लिखा है. उसने एमबीए और एलएलबी किया है. जिसके बल पर उसने इस पूरे फर्जीवाड़े के काम को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.