शहडोल(Shahdol)। शहर के कोतवाली थाना इलाके से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां गांव के 6 लड़कों ने मिलकर एक मूकबधिर नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब गांव के किसी व्यक्ति ने नाबालिग की मां को कुछ तस्वीरें दिखाईं. इसके बाद जब मां ने बच्ची से सवाल पूछे तो धीरे-धीरे उसने पूरी घटना का खुलासा किया. जानकारी लगते ही मां के होश उड़ गए और वह सीधे अपनी मूकबधिर बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची. बताया जा रहा है कि 6 आरोपियों में 4 नाबालिग हैं, जबकि 2 आरोपी की उम्र 18 साल है.
आरोपियों के पुलिस ने किया गिरफ्तार
मूकबधिर बच्ची से दुष्कर्म की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस फौरन एक्शन में आई. एक के बाद सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 6 आरोपियों में 4 नाबालिग हैं, जबकि 2 आरोपी की उम्र 18 साल है. बताया जा रहा है कि बहला फुसलाकर आरोपी मूकबधिर बच्ची को अपने साथ ले गए थे. जिसके बाद बारी-बारी से उन्होंने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस मामले में और साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.
भोपाल में दिनदहाड़े मर्डर! कम वेतन मिलने से खफा गार्ड ने सुपरवाइजर को मारी गोली
क्या है पूरा मामला ?
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि ग्राम जुगवारी से एक महिला अपनी मूकबधिर नाबालिग बच्ची को लेकर आई थी. महिला ने शिकायत की है कि 25 सितंबर को कुछ गांव के ही लड़कों ने उसकी बच्ची के साथ दुष्कृत्य किया. बच्ची की मां ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें कुछ फोटो दिखाई थी. जिसके आधार पर मां ने बच्ची से पूछताछ की, जहां नाबालिग ने धीरे-धीरे रेप के बारे में बताया. पीड़िता को लेकर बाद में उसकी मां पुलिस थाने पहुंची जा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.