ETV Bharat / state

पूर्णिमा के दौरान चंद्रग्रहण, जानें किस राशि पर कैसा होगा असर

5 जून 2020 को पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण है. ये ग्रहण शुक्रवार रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा. आपको बता दें कि ये एक आंशिक ग्रहण है.

lunar eclipse 2020
चंद्रग्रहण 2020
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:40 AM IST

शहडोल। शुक्रवार यानी आज चंद्रग्रहण है. ग्रहण का नाम सुनते ही आज भी लोग ये जानना चाहते हैं कि इस ग्रहण का किस राशि पर कैसा असर होगा. ये ग्रहण किस राशि के जातकों के लिए शुभ और फायदेमंद होगी, साथ ही किस राशि के जातक को संभलकर रहने की जरूरत है. ग्रहण का समयकाल और ग्रहण के बारे में जानें ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

पूर्णिमा के दौरान चंद्रग्रहण


कितने बजे तक है चंद्रग्रहण

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि 5 जून शुक्रवार को पूर्णिमा है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी है. ये ग्रहण रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा जो कि 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

चंद्रग्रहण में क्या है खास

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार को पड़ रहे इस ग्रहण से चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रसित नहीं होगा. ग्रहण के दौरान चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रसित नहीं होने की वजह से इसे शास्त्रों में माद्यय (उपछाया) ग्रहण बोलते हैं. इस तरह का ग्रहण पड़ने के चलते ने न कोई सूदक लगेगा और न ही कोई परहेज करना है क्योंकि माद्यय (उपछाया) ग्रहण में ये सब लागू नहीं होता है, न ही इससे कोई नुकसान होता है.

चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि इस चंद्रग्रहण का राशियों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही इस चंद्रग्रहण से न तो किसी भी राशि के जातक को कोई नुकसान होगा, इसलिए इस ग्रहण के चलते कोई भी परेशान न हों.

कहां-कहां दिखेगा चंद्रग्रहण ?

इस बार का चंद्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में दिखाई देगा. इस दौरान भारत में भी ये चंद्रग्रहण अपने तय समय में ही दिखाई देगा. वहीं खराब मौसम के चलते आसमान में बादल होने के कारण कहीं-कहीं लोग नहीं देख पाएंगे.

शहडोल। शुक्रवार यानी आज चंद्रग्रहण है. ग्रहण का नाम सुनते ही आज भी लोग ये जानना चाहते हैं कि इस ग्रहण का किस राशि पर कैसा असर होगा. ये ग्रहण किस राशि के जातकों के लिए शुभ और फायदेमंद होगी, साथ ही किस राशि के जातक को संभलकर रहने की जरूरत है. ग्रहण का समयकाल और ग्रहण के बारे में जानें ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

पूर्णिमा के दौरान चंद्रग्रहण


कितने बजे तक है चंद्रग्रहण

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि 5 जून शुक्रवार को पूर्णिमा है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी है. ये ग्रहण रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा जो कि 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

चंद्रग्रहण में क्या है खास

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार को पड़ रहे इस ग्रहण से चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रसित नहीं होगा. ग्रहण के दौरान चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रसित नहीं होने की वजह से इसे शास्त्रों में माद्यय (उपछाया) ग्रहण बोलते हैं. इस तरह का ग्रहण पड़ने के चलते ने न कोई सूदक लगेगा और न ही कोई परहेज करना है क्योंकि माद्यय (उपछाया) ग्रहण में ये सब लागू नहीं होता है, न ही इससे कोई नुकसान होता है.

चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि इस चंद्रग्रहण का राशियों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही इस चंद्रग्रहण से न तो किसी भी राशि के जातक को कोई नुकसान होगा, इसलिए इस ग्रहण के चलते कोई भी परेशान न हों.

कहां-कहां दिखेगा चंद्रग्रहण ?

इस बार का चंद्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में दिखाई देगा. इस दौरान भारत में भी ये चंद्रग्रहण अपने तय समय में ही दिखाई देगा. वहीं खराब मौसम के चलते आसमान में बादल होने के कारण कहीं-कहीं लोग नहीं देख पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.