शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ट्रेन हादसे के शिकार हुए मजदूरों के पार्थिव शरीर को आज शहडोल लाया गया, जिले के 11 मजदूर इस रेल दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके हैं. जिन्हें पहले ट्रेन के माध्यम से शहडोल रेलवे स्टेशन लाया गया. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने सभी शवों को पांच एंबुलेंस में रखकर उनके गृह ग्राम भेज दिया, जहां सभी मृतक मजदूरों को उनके गांव में दफनाया गया.
गांव से 2 किलोमीटर बाहर दफनाए गए शव
मजदूरों के पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले ही प्रशासन की टीम ने उन्हें वहां दफनाने की तैयारी कर ली थी. और जैसे ही पार्थिव शरीर वहां पहुंचा उसके बाद देर शाम उन्हें मंत्रोचार के साथ दफना दिया गया. मजदूरों के पार्थिव शरीर को गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर दफनाया गया है.
शोक में डूबा रहा गांव, रोते रहे परिजन
जब से मजदूरों की मौत की सूचना परिजनों को मिली थी तभी से परिजन रो रहे थे, पूरा गांव इस खबर को सुनने के बाद शोक में डूबा हुआ था. जो कोई भी इस घटना को सुन रहा था उसके आंखों से आंसू नहीं रुक रहें थे, वहीं इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी, प्रशासन अमला भी मौजूद रहा. वहीं मजदूरों के पार्थिव शरीर के पहुंचने से पहले गांव में कमिश्नर, डीआईजी, और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए थे, और फिर शहडोल रेलवे स्टेशन से पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखवाकर कलेक्टर, एसपी भी वहां के लिए रवाना हो गए, और पार्थिव शरीर के साथ ही कलेक्टर एसपी भी गांव में पहुंचे.
इस हादसे में शहडोल जिले के 11 मजदूर शिकार हो गए थे, जिनमें से एक ही गांव अंतोली के 9 मजदूर शामिल थे. बैरिहा टोला का भी एक मजदूर था, और ब्यौहारी ब्लॉक के शहरगढ़ गांव का भी एक मजदूर इस हादसे में शामिल था.