सिवनी। रीवा से लखनादौन नेशनल हाई-वे परिवर्तित फोर लाइन रोड में आए दिन हादसे हो रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा लखनादौन विकासखंड के उपनगरीय क्षेत्र धूमा के पास सेलुआ घाटी में देखने को मिला. जहां एक यात्री बस को ओवरटेक करते समय घंसौर से सतना जा रहे लिक्विड सीमेंट से भरा कैप्सूल ट्रक खाई में जा गिरा, जिसमें ट्रक कंडक्टर को चोटें आई हैं.
सही तरीके से नहीं बना है डायवर्जन
वहीं दूसरी तरफ रोड निर्माता कंपनी की लापरवाही भी उजागर हुई है और कंपनी के द्वारा अस्थाई तौर पर बनाए गए डायवर्जन और सर्विस रोड सही ढंग से ना बनाए जाने के कारण ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं.
बता दें की अभी हाल ही में जिला कलेक्टर ने बीते दिनों सड़क हादसों में मौके पर पहुंचकर संज्ञान में लिया था और साथ ही कड़े निर्देश भी दिए गए, जिसके बाद भी कंपनी के द्वारा आज तक कोई भी सुधार कार्य नहीं किया गया.