ETV Bharat / state

पेंच टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों का शिकार करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए फंदा लगाने के आरोप में 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Three accused arrested for hunting wild animals
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2020, 3:26 PM IST

Updated : May 14, 2020, 3:40 PM IST

सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र में वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिए फंदे लगाने वाले तीन आरोपियों को पेंच प्रबंधन ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया.जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पेंच टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि, परिक्षेत्र खवासा (बफर) के अंतर्गत कोठार बीट में रात्रि गश्ती के दौरान सोमवार को लगभग 11 बजे रिंगरोड वनमार्ग पर तार फंदे लगे मिले. आसपास निरीक्षण करने पर अन्य 2 जगह भी खूटियों की सहायता से तारों के फंदे पाए गए, जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वन्य प्राणियों के शिकार के उद्देश्य से लगाए गए थे.

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर पूरी रात्रि निगरानी रखी गई, इसी दौरान मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे फंदे लगाए गए स्थानों से कुछ दूरी पर 3 अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए. जो कुछ देर बाद फंदा लगे उस जगह पर पहुंचे. जिन्हें पेंच प्रबंधन की टीम के पकड़ लिया गया. जिनके नाम राजेन्द्र प्रसाद, विजय, बाबूलाल हैं जो कि अर्जुनी थाना कुरई जिला सिवनी के हैं. तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में अलग-अलग जगह, वनमार्ग, वन्यप्राणी पगडंडियों में 9 अलग-अलग स्थानों पर तार के फंदे लगाए हैं.

बताया गया कि, टीम ने मौके पर 9 नग तार फंदे और 6 नग खूटियां जब्त कर मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है. इस मामले में पेंच प्रंबधन ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र में वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिए फंदे लगाने वाले तीन आरोपियों को पेंच प्रबंधन ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया.जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पेंच टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि, परिक्षेत्र खवासा (बफर) के अंतर्गत कोठार बीट में रात्रि गश्ती के दौरान सोमवार को लगभग 11 बजे रिंगरोड वनमार्ग पर तार फंदे लगे मिले. आसपास निरीक्षण करने पर अन्य 2 जगह भी खूटियों की सहायता से तारों के फंदे पाए गए, जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वन्य प्राणियों के शिकार के उद्देश्य से लगाए गए थे.

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर पूरी रात्रि निगरानी रखी गई, इसी दौरान मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे फंदे लगाए गए स्थानों से कुछ दूरी पर 3 अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए. जो कुछ देर बाद फंदा लगे उस जगह पर पहुंचे. जिन्हें पेंच प्रबंधन की टीम के पकड़ लिया गया. जिनके नाम राजेन्द्र प्रसाद, विजय, बाबूलाल हैं जो कि अर्जुनी थाना कुरई जिला सिवनी के हैं. तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में अलग-अलग जगह, वनमार्ग, वन्यप्राणी पगडंडियों में 9 अलग-अलग स्थानों पर तार के फंदे लगाए हैं.

बताया गया कि, टीम ने मौके पर 9 नग तार फंदे और 6 नग खूटियां जब्त कर मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है. इस मामले में पेंच प्रंबधन ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : May 14, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.