सिवनी। जिले के छपारा में कुछ दबंग रसूखदारों की प्रताड़ना से तंग आकर हिमांशु नामक एक युवक ने वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी थी. 24 घंटे बाद अब युवक की लाश बेनगंगा नदी में मिल गई है. मृतक युवक के पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर ने छपारा के 3 रसूखदार दबंग के विरुद्ध आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र को मारा गया है. जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गया, जिसके चलते उसने वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी.
![The young man jumped into the Banganga river in Seoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8218920_18_8218920_1596024197025.png)
आपको बता दें कि शव नदी से निकलने के बाद पिता राजेंद्र ठाकुर इस बात पर अड़े रहे की घटना में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए इसके बाद ही पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाया जाए. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया है. इस घटना के बाद एसडीओपी पारुल शर्मा ने मृतक युवक के परिजनों से मिलीं और उन्हें आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को सजा दी जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही दोषियों पर सख्त से सख्त कर्रवाई की जाएगी.