सिवनी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं शनिवार रात 12 बजे से बंद हो जाएगी. ग्रह विभाग के आदेश अनुसार बसों का संचालन 31 मार्च तक बंद रहेगा. गाइड लाइन का पालन करते हुए निजी और ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. निगरानी रखने खबासा चेक पोस्ट में आरटीओ की टीम भी तैनात रहेगी.
- आदेश का पालन करने के लिए जुटा हुआ है परिवहन विभाग
प्रदेश भर में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है. जिस वजह से मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र की सीमा से आने-जाने वाली बस सेवाओं को 21 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया है. जिससे अब कोई भी बस बिना कोई परमिशन के आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश में सभी बॉर्डरों से कोई भी एंट्री नहीं हो सकेगी. आदेश का पालन करने के लिए परिवहन विभाग जुटा हुआ है.
सात माह बाद शुरू हुआ बस संचालन, यात्रियों को सता रहा कोरोना का डर
- सिर्फ यात्री बसों के आवाजाही पर लगाई जा रही रोक
महाराष्ट्र सीमा से बनी हुई सिवनी की खवासा चेकपोस्ट पर आरटीओ ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच बसों के संचालन को रोकने के लिए टीमें तैयार कर दी हैं. रविवार से महाराष्ट्र नागपुर से सिवनी जबलपुर आने वाली किसी भी यात्री बस का प्रवेश नहीं होगा. इसके अलावा निजी और कई साधनों से आने वाले मुसाफिरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. शासन की गाइड लाइन के अनुसार निजी और कई ट्रांसपोर्ट वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. सिवनी आरटीओ देवेश बाथम ने बताया कि 'शासन के आदेश अनुसार सिर्फ यात्री बसों के आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है. जिसके लिए टीमें नियुक्त कर खवासा चेक पोस्ट पर लगा दी गई है.'