सिवनी। जिले के केवलारी विधानसभा में कान्हीवाड़ा गांव से बरघाट तक बनाई जा रही 21 किलोमीटर सड़क निर्माण के काम में बीजेपी विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. सड़क निर्माण का काम करा रही कंपनी ASCON और बीजेपी विधायक राकेश पाल सिंह पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सड़क पिछले 4 वर्षों से अधूरी है, पुराने ठेकेदार के काम छोड़कर भाग जाने के बाद लंबे समय तक काम बंद रहा. अब 21 किलोमीटर लंबी रोड निर्माण का ठेका कुछ माह पूर्व ASCON प्राइवेट लिमिटेड परासिया को मिला है.
- सड़क में गुणवत्ता बेहद खराब
ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में गुणवत्ता बेहद खराब है और सड़क ठेकेदार इलाके में अवैध खनन भी कर रहा है. ग्रामीणों ने आगे कहा कि सड़क निर्माण कंपनी ने रिहायशी इलाके में एक प्लांट लगाया है, जिससे इलाके में धूल हमेशा बनी रहती है, इसके कारण गांव के कई लोग बीमार पड़ रहे हैं.
MP में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, बीना में बनेगा 100 बेड का हाॅस्पिटल
- कंपनी को विधायक का संरक्षण
उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी ASCON द्वारा गुणवत्ता विहीन रोड निर्माण का काम कराया जा रहा है और इस काम में लगने वाली रेत को आसपास के नदी नालों से अवैध तरीके से खनन कर डंप किया गया है. कंपनी के इस काम में निर्माण कंपनी के साथ-साथ कई रेत माफिया शामिल हैं. साथ ही इस पूरे भ्रष्टाचार को उच्च राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. वहीं, इलाके के ग्रामीणों के साथ-साथ भटेखारी के जनपद सदस्य सुरेंद्र पटले ने निर्माण कंपनी को संरक्षण देने को लेकर विधायक राेकश पाल सिंह गंभीर आरोप लगाए हैं.